Toughest Courses In World: दुनियाभर में कई तरह के कोर्सेस की पढ़ाई होती है. इनमें से कुछ के बारे में तो ज्यादातर लोग नहीं जानते होंगे. इनमें से कुछ कोर्स बहुत आसान होते हैं तो कुछ की पढ़ाई करने में हालात ही खराब हो जाती है. इनका सिलेबस इतना कठिन होता है कि डिग्री पाने में लंबा समय लग जाते हैं. हम आपको बताने जा रहे हैं कि दुनिया के सबसे कठिन कोर्स कौन से हैं...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दुनिया के सबसे कठिन कोर्स
इन टफ कोर्सों में एडमिशन पाने के लिए सबसे कठिन परीक्षा भी पास करनी पड़ती है. ज्यादातर स्टूडेंट्स इन कोर्सेस में इसलिए एडमिशन नहीं ले पाते हैं. अगर आप भी 12वीं के बाद हायर एजुकेशन के लिए किसी कोर्स को चुनना चाहते हैं, जिसमें अच्छी कमाई हो तो इंट्रेंस्ट और बजट के अलावा कोर्स की डिमांड और जॉब मार्केट में इसकी वैल्यू क्या है जैसे कुछ फैक्टर्स भी रखना जरूरी है. 


रोबोटिक्स इंजीनियरिंग 
रोबोटिक्स इंजीनियरिंग में रोबोट्स और उनकी एप्लिकेशंस की पढ़ाई करवाई जाती है. रोबोटिक्स इंजीनियरिंग कि पढ़ाई बहुत कठिन है और इस डिग्री की आज के समय में तगड़ी डिमांड है.


बायोमेडिकल इंजीनियरिंग 
मेडिकल उपकरणों और तकनीकों में इंजीनियरिंग को बायोमेडिकल इंजीनियरिंग कहा जाता है. इसमें विशेषज्ञता हासिल कर आपको मोटी के कमाई के अवसर मिलते हैं.


थ्योरेटिकल मैथमेटिक्स  
यह मैथ्स की ब्रांच, जो थ्योरेटिकल कॉन्सेप्ट पर फोकस्ड होती है. इस कोर्स को भी दुनिया के सबसे टफ कोर्सेस में से एक माना जाता है. 


MBBS/MD
मोडिकल साइंस से जुड़े ये कोर्सेस की पढ़ाई करने में लंबा समय लग जाता है. एमबीबीएस और एमडीजी मेडिकल फील्ड की बैचलर और मास्टर डिग्री है. एक बार डॉक्टर बनकर इसमें खूब कमाई की जा सकती है.  


एयरोस्पेस इंजीनियरिंग 
इंजीनियरिंग की इस ब्रांच में विमान और स्पेस रिसर्च में इंजीनियरिंग के बारे में पढ़ाया जाता है. 


न्यूरोसाइंस  
ब्रेन और नर्वस सिस्टम का अध्ययन करने के इच्छुक युवा यह डिग्री लेते हैं. न्यूरोसाइंस की पढ़ाई बहुत कठिन होती है. 


क्वांटम फिजिक्स 
फिजिक्स की इस ब्रांच में परमाणु, उप-परमाणु स्तर पर पदार्थ और एनर्जी के बारे में पढ़ाई करनी पड़ती है. 


एआई और एमएल
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग बहुत कठिन कोर्स है. यह एक तेजी से उभरता क्षेत्र है, जिसमें नौकरी की अपार संभावनाएं हैं.


एस्ट्रोफिजिक्स 
ये बहुत टफ कोर्स है, जिसमें स्टूडेंट्स को यूनिवर्स और Celestial Bodies की पढ़ाई कराई जाती है. यह कोर्स कुछ सीमित संस्थानों में ही उपलब्ध है.