UCL Scholarship: 12वीं के बाद विदेश में फ्री पढ़ाई करने का आपको भी मिल सकता है मौका, कैसे?
UCL Global Undergraduate Scholarship: उम्मीदवार यूके के बाहर किसी भी देश से हो सकते हैं लेकिन उन्हें इन सभी मानदंडों को पूरा करना होगा.
UCL Global Undergraduate Scholarship Registration: यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन लो-इनकम बैकग्राउंड से आने वाले इंटरनेशनल स्टूडेंट्स को अंडरग्रेजुएट डिग्री लेने के लिए सहायता देने के लिए ग्लोबल अंडरग्रेजुएट स्कॉलरशिप देता है. इच्छुक और योग्य छात्र रजिस्ट्रेशन शुरू होने पर स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं.
UCL Global Undergraduate Scholarship: Value
यूनिवर्सिटी कुल 10 स्टूडेंट्स को पूरी फीस और रहने-खाने के पैसे देती है, और 23 छात्रों को सिर्फ पूरी फीस देती है. यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर लिखा है कि वो कैसे तय करते हैं कि कोई परिवार गरीब है, उसके बारे में जानकारी एक अलग पेज पर मिल जाएगी. हालांकि यूनिवर्सिटी के हिसाब से अगर किसी परिवार की सालाना कमाई 42,875 पाउंड (45,89,000 रुपये) से कम है तो उसे गरीब माना जाएगा, लेकिन ये सिर्फ एक गाइडलाइन है, और अगर किसी की कमाई इससे ज़्यादा भी है तो भी वो आवेदन कर सकता है.
UCL Global Undergraduate Scholarship: Eligibility
उम्मीदवार यूके के बाहर किसी भी देश से हो सकते हैं लेकिन उन्हें इन सभी मानदंडों को पूरा करना होगा.
यूसीएल में फुल टाइम अंडरग्रेजुएट डिग्री के लिए एडमिशन के लिए आवेदन जमा कर दिया है.
विदेशी फी रेट का भुगतान करने के पात्र बनें
कम आय वाले बैकग्राउंट से आते हैं.
यूसीएल ग्लोबल अंडर ग्रेजुएट स्कॉलरशिप: आवेदन करने के स्टेप
आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: www.ucl.ac.uk
अपने जनरल डिटेल का इस्तेमाल करके पोर्टिको में लॉगिन करें.
एप्लिकेशन स्क्रीन पर 'सक्रिय एप्लिकेशन' के लिए 'View' बटन पर क्लिक करें.
'फ़ंडिंग', फिर 'फ़ंड उपलब्ध' पर क्लिक करें.
उस स्कॉलरशिप स्कीम का चयन करें जिसके लिए आप आवेदन करना चाहते हैं,
अब अपना आवेदन फॉर्म भर दें. इसके साथ ही अपने भरे हुए फॉर्म को सेव कर लें और उसका एक प्रिंट आउट भी निकाल लें.
21 की उम्र में PhD, 22 में IIT प्रोफेसर, फिर आईआईटी से बर्खास्त, अब क्या कर रहे?
ये स्कॉलरशिप पूरी पढ़ाई के लिए वैलिड है. अगर किसी छात्र को पढ़ाई के दौरान किसी और जगह से पैसे मिलते हैं, तो उसे यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन के स्टूडेंट फंडिंग ऑफिस को बताना होगा, चाहे ये पैसे स्कॉलरशिप मिलने से पहले मिले हों या बाद में.
Apple माइक्रोसॉफट Amazon सैमसंग Google नहीं; इस कंपनी में करना होता है हफ्ते में केवल 20 घंटे काम