Holiday Calendar: 2025 का हॉलीडे कैलेंडर जारी; यूपी में 55 और बिहार में 72 दिन स्कूल रहेंगे बंद, जानें किस दिन कौन सी छुट्टी
Holiday Calendar 2025: उत्तर प्रदेश और बिहार ने नए एकेडमिक ईयर के लिए हॉलीडे कैलेंडर जारी कर दिया है. आने वाले साल में इन दो राज्यों में कितने दिन स्कूल बंद रहेंगे और किस-किस दिन की छुट्टी रहेगी, ये सब आप यहां चेक कर सकते हैं...
UP And Bihar Holiday Calendar 2025: उत्तर प्रदेश और बिहार की सरकारों ने साल 2025 के लिए स्कूलों और सरकारी कार्यालयों के लिए हॉलीडे कैलेंडर जारी कर दिया है. जहां यूपी में कुल 55 दिन स्कूल बंद रहेंगे, वहीं बिहार में 72 दिन स्कूलों की छुट्टियां निर्धारित की गई हैं. इनमें राष्ट्रीय पर्व, त्योहार और समर वेकेशन भी शामिल हैं.
यूपी में 55 छुट्टियां तय
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी अवकाश कैलेंडर के अनुसार, साल 2025 में 24 सार्वजनिक और 31 प्रतिबंधित अवकाश निर्धारित किए गए हैं. इनमें गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस, होली और दिवाली जैसे प्रमुख त्योहार शामिल हैं. यूपी में स्कूलों के लिए अलग से समर और विंटर वेकेशन की योजना भी बनाई गई है.
बिहार में 72 छुट्टियां
बिहार में एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार, कुल 72 छुट्टियां तय की गई हैं. इनमें 22 से 29 अक्टूबर तक दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा की छुट्टियां शामिल हैं. इसके अलावा समर वेकेशन जून में और विंटर वेकेशन दिसंबर में निर्धारित है. बिहार के स्कूल राष्ट्रीय पर्वों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करेंगे. हालांकि, इन दिनों क्लासेस नहीं चलेंगी.
मुख्य अवकाश
यूपी और बिहार दोनों राज्यों में महाशिवरात्रि, होली, ईद, दशहरा और दिवाली जैसे बड़े त्योहारों पर अवकाश रहेगा.
यूपी में प्रमुख छुट्टियों में 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस), 14 मार्च (होली) और 20 अक्टूबर (दिवाली) शामिल हैं.
बिहार में 14 जनवरी (मकर संक्रांति), 31 मार्च (ईद-उल-फितर) और 9 अगस्त (रक्षा बंधन) को अवकाश रहेगा.
बच्चों और पेरेंट्स के लिए जरूरी जानकारी
छात्रों और अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने-अपने राज्यों के हॉलीडे कैलेंडर का चेक कर लें. यूपी में स्कूल प्रबंधन समिति समर और विंटर वेकेशन का समय तय करेगी, जबकि बिहार में पहले से ही यह जानकारी कैलेंडर में उपलब्ध है. पेरेंट्स के लिए स्कूल से जुड़ी एक्टिविटिज और हॉलीडेज का सही मैनेजमेंट करना आसान होगा.
कैलेंडर डाउनलोड करने की प्रक्रिया
जो अभिभावक और शिक्षक अवकाश कैलेंडर डाउनलोड करना चाहते हैं, वे इस प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं:
यूपी के लिए upeducation.gov.in पर जाएं.
बिहार के लिए biharboardonline.bihar.gov.in पर विजिट करें.
होमपेज पर Holiday Calendar 2025 लिंक पर क्लिक करें.
पीडीएफ डाउनलोड करें और प्रिंट निकालें.