UP Police Constable Exam Timings: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड ने यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान कर दिया है. ये तारीखें आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर देखी जा सकती हैं. परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024 को दो पालियों में होगी - सुबह और शाम. सुबह की पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और शाम की पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी. परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को अपनी निर्धारित पाली से कम से कम एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाना चाहिए. पूरी यूपी पुलिस परीक्षा का शेड्यूल आप यहां देख सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

UP Police Constable Exam 2024 Shift Timings
यूपी पुलिस की परीक्षा दो शिफ्ट में होगी. मॉर्निंग की शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और शाम की शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी शिफ्ट के समय से कम से कम एक घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएं ताकि वे जरूरी जांच पूरी कर सकें. इसके लिए उनके पास अपना एडमिट कार्ड, पहचान पत्र और एक लेटेस्ट पासपोर्ट साइज फोटो होनी चाहिए.


IIT में एडमिशन के लिए JEE एडवांस में आई 99 रैंक, पर छोड़ दी काउंसलिंग, फिर यहां लिया एडमिशन


UP Police Exam Date 2024
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर यूपी पुलिस की परीक्षा की नई तारीखें बताई हैं. ये परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024 को होगी, जिससे 60,244 पद भरने हैं. इस परीक्षा में 48 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स शामिल होने की उम्मीद है. पहले ये परीक्षा 17 और 18 फरवरी को हुई थी, लेकिन पेपर लीक होने की वजह से रद्द कर दी गई थी. राज्य सरकार ने ये कहा था कि परीक्षा को छह महीने के अंदर फिर से कराया जाएगा. 


21 की उम्र में PhD, 22 में IIT प्रोफेसर, फिर आईआईटी से बर्खास्त, अब क्या कर रहे?


UP Police Admit Card 2024 Date
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड (UPPRB) परीक्षा की तारीख, जो 23 अगस्त तय की गई है, से दो हफ्ते पहले अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर यूपी पुलिस कांस्टेबल का एडमिट कार्ड जारी कर सकता है. इसका मतलब है कि एडमिट कार्ड अगस्त 2024 के दूसरे हफ्ते में जारी हो सकता है. उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ये डॉक्यूमेंट परीक्षा हॉल में जाने के लिए बहुत ज़रूरी है. इसके बिना उम्मीदवारों को परीक्षा देने की इजाज़त नहीं मिलेगी.


Apple माइक्रोसॉफट Amazon सैमसंग Google नहीं; इस कंपनी में करना होता है हफ्ते में केवल 20 घंटे काम