UP Police Constable Recruitment Result  2024: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) जल्द ही कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के नतीजे घोषित करने वाला है. शनिवार को बोर्ड ने सभी परीक्षा दिवसों और शिफ्टों की फाइनल आंसर की जारी कर दी है और रिजल्ट uppbpb.gov.in पर घोषित किया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस साल उत्तर प्रदेश में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में करीब 48 लाख कैंडिडेट्स शामिल हुए थे. यह परीक्षा दो फेज में आयोजित की गई थी. परीक्षा का पहला फेज 23, 24, 25 अगस्त को और दूसरा फेज 30, 31 अगस्त को हुआ था.


रिजल्ट के साथ, बोर्ड कैटेगरी वाइज कट-ऑफ मार्क्स, योग्य उम्मीदवारों की संख्या और कुछ अन्य डिटेल की घोषणा करेगा. लिखित परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट्स को शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी), शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी) और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा, जिसकी डिटेल बाद में शेयर की जाएंगी.


यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2024 की जांच करने के स्टेप


अपना रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं.


वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए रिजल्ट टैब को ओपन करें.


कांस्टेबल भर्ती परीक्षा रिजल्ट लिंक ओपन करें.


अपनी लॉगिन डिटेल दर्ज करें और सबमिट कर दें.


सबमिट करते ही आपका रिजल्ट आपके सामने स्क्रीन पर होगा, अब आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हें.


परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की फेज्ड में जारी की गई थी. इसके लिए आपत्ति उठाने का वक्त भी दिया गया था.


यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2024: एग्जाम फॉर्मेट
यूपी पुलिस कांस्टेबल पद के लिए लिखित परीक्षा कुल 300 नंबर के लिए आयोजित की गई थी, जिसमें 150 सवाल थे जिन्हें चार सेक्शन में बांटा गया था:


  • जनरल नॉलेज

  • जनरल हिंदी

  • न्यूमेरिकल एंड मेंटल एबिलिटी

  • मेंटल एप्टिट्यूड, आईक्यू, एंड लॉजिकल रीजनिंग

  • पेपर का टाइम 3 घंटे (या 180 मिनट) तय किया गया था.


घुटने में लगी चोट तो बैडमिंटन प्लेयर ने शुरू कर दी UPSC की तैयारी, फिर बन गईं IPS अधिकारी


ये हैं दुनिया के सबसे पावरफुल पासपोर्ट, अमेरिका भी टॉप 5 से बाहर, जानिए भारत की रैंकिंग