UP Police Constable Result 2024, uppbpb.gov.in: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) जल्द ही UP Police Constable Result 2024 की तारीख और समय के बारे में अपडेट शेयर करने की उम्मीद कर रहा है. बोर्ड ने पहले कहा था कि वह नवंबर के तीसरे सप्ताह तक रिजल्ट घोषित करने की योजना बना रहा है. तब से, कांस्टेबल रिजल्ट के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की गई है. जारी होने के बाद, उम्मीदवार uppbpb.gov.in पर UP Police कांस्टेबल रिजल्ट देख सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बोर्ड कांस्टेबल लिखित परीक्षा रिजल्ट के साथ-साथ शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी), शारीरिक मापन परीक्षा (पीएमटी) के लिए कैटेगरी वाइज कट-ऑफ मार्क्स और मेरिट लिस्ट की घोषणा करेगा.


यूपीपीआरपीबी के अध्यक्ष राजीव कृष्ण ने पहले कहा था, "हम पहले से ही ओएमआर शीट के मूल्यांकन की प्रक्रिया में हैं, इसलिए भर्ती प्रक्रिया के दूसरे राउंड के लिए लिखित परीक्षा परिणाम नवंबर के तीसरे सप्ताह तक जारी किया जा सकता है, जिसकी डिटेल बोर्ड की वेबसाइट पर शेयर की जाएंगी."


इस साल, कुल 48,17,441 उम्मीदवारों (15 लाख महिला उम्मीदवारों सहित) ने यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन कराया और उनमें से लगभग 34.6 लाख लिखित परीक्षा में शामिल हुए. लिखित परीक्षा दो फेज में, 23, 24, 25 अगस्त और 30, 31 अगस्त को कई शिफ्ट में आयोजित की गई थी.


बोर्ड 60,244 वैकेंसी के लिए यह परीक्षा आयोजित कर रहा है. इनमें से 20 प्रतिशत महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं. कुल महिला वैकेंसी की संख्या 12,049 है, जबकि पुरुष वैकेंसी की संख्या 48,195 है.


बोर्ड ने 30 अक्टूबर को प्रोविजनल आंसर की जारी की थी और यह 9 नवंबर तक uppbpb.gov.in पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध थी. 29 सवालों के एक से ज्यादा उत्तर सही थे, 25 गलत थे तथा 16 सवालों के उत्तर बदल दिए गए थे.


गलत सवालों के लिए सभी कैंडिडेट्स को पूरे नंबर मिलेंगे. एक से ज्यादा सही ऑप्शन वाले सवालों के लिए, सही उत्तरों में से एक देने वाले को मार्क्स मिलेंगे.


पीईटी, पीएसटी, डीवी अगला स्टेप


लिखित परीक्षा रिजल्ट घोषित करने के बाद, बोर्ड पीईटी, पीएमटी और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन राउंड के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को बुलाएगा. इन राउंड के लिए डिटेल प्रोग्राम और एडमिट कार्ड रिजल्ट की घोषणा के बाद शेयर किए जाएंगे.


Success Story: 16 की उम्र में शादी, घरेलू हिंसा का शिकार, ऐसी है महिला अफसर के IAS बनने की कहानी


Success Story: ये खूबसूरत महिला बनना चाहती थीं डॉक्टर पर बन गईं सरकारी अधिकारी, देखें फोटो