UPMSP UP Board 10th And 12th Result 2024: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) जल्द ही कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा के परिणाम घोषित करेगा. उत्तर प्रदेश बोर्ड से हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं में इस वर्ष 50 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. इन सभी स्टूडेंट्स और उनके पेरेंट्स को बोर्ड परीक्षा के नतीजों का बड़ी बेसब्री से इंतजार है. यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 के नतीजे 25 अप्रैल 2024 से पहले जारी किए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के मुाबिक UPMSP की ओर से दोनों बोर्ड कक्षाओं का रिजल्ट बोर्ड अध्यक्ष द्वारा एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किया जा सकता है. इसके बाद रिजल्ट की डायरेक्ट लिंक बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर एक्टिव कर दी जाएगी. यहां जानिए आप किस तरह से अपने नतीजे आसानी से चेक और डाउनलोड कर पाएंगे...


10वीं-12वीं में 55 लाख ने कराया था रजिस्ट्रेशन
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से यूपी बोर्ड कक्षा 10 और 12 के फाइनल एग्जाम के परिणाम जारी करने की तारीख और समय को लेकर नोटिस जल्द ही जारी किया जाएगा. यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा 22 फरवरी और 9 मार्च को आयोजित की गई थी. इस साल कुल 55,25,308 उम्मीदवारों ने बोर्ड परीक्षा के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 29,47,311 कक्षा 10 के और 25,77,997 कक्षा 12 के स्टूडेंट्स है. 


ये भी पढ़ें- NCET 2024: नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट ITEP के लिए कर लें रजिस्ट्रेशन, 30 अप्रैल तक है मौका


 


हाई स्कूल और इंटर के नतीजे घोषित होते ही स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट results.upmsp.in पर जाकर अपना रोल नंबर दर्ज करके नतीजे चेक कर सकेंगे. रिजल्ट के साथ ही टॉपर्स के नामों का भी ऐलान कर दिया जाएगा. 


ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे नतीजे
रिजल्ट चेक करने के लिए आपको सबसे पहले ऑफिशइयल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाना होगा.
इसके बाद होम पेज पर जिस क्लास का रिजल्ट चेक करना हो, उस पर क्लिक करना होगा.
यहां पर आपको अपना रोल नंबर दर्ज करके सबमिट करना है.
इसके बाद यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 के रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएंगे
यहां से आप रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे.