UPSC EPFO 2024 Result Out: यूपीएससी ने जारी किया इन कैंडिडेट्स का रिजल्ट, कहां और कैसे कर सकते हैं चेक?
UPSC EPFO Result: उम्मीदवार रिजल्ट की पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं और लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं.
UPSC EPFO EO, AO 2024 Result: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO), श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के तहत एनफोर्समेंट ऑफिसर/ अकाउंट ऑफिसर (EO/AO) की भर्ती के लिए फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है. नियुक्ति के लिए कुल 418 कैंडिडेट्स की सिफारिश की गई है. रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर उपलब्ध है. उम्मीदवार रिजल्ट की पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं और लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं.
रिजल्ट नोटिस में कहा गया है, "संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने विज्ञापन संख्या 51/2023, वैकेंसी संख्या 23025101725 के अंतर्गत कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ), श्रम और रोजगार मंत्रालय में प्रवर्तन अधिकारी/ लेखा अधिकारी (ईओ/एओ) के पद के लिए विज्ञापन दिया था."
भर्ती परीक्षा 2 जुलाई, 2023 को आयोजित की गई, जिसके बाद 4 नवंबर, 2023 से 6 दिसंबर, 2023 के बीच इंटरव्यू आयोजित किए गए.
रिजल्ट नोटिस में आगे लिखा है, "2 जुलाई, 2023 को आयोजित भर्ती परीक्षा और 4 नवंबर, 2023 से 6 दिसंबर, 2023 तक आयोजित इंटरव्यू के आधार पर, आयोग ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, श्रम और रोजगार मंत्रालय में प्रवर्तन अधिकारी/ लेखा अधिकारी (ईओ/एओ) के पद पर नियुक्ति के लिए 418 उम्मीदवारों की सिफारिश की है, जैसा कि अटैच्ड लिस्ट में दिया गया है."
यूपीएससी ईपीएफओ ईओ, एओ 2024 रिजल्ट: चेक करने के स्टेप
कैंडिडेट्स इन आसान स्टेप का पालन करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं:
स्टेप 1: यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: अब होमपेज पर, 'ईपीएफओ में प्रवर्तन अधिकारी - लेखा अधिकारी के 418 पदों का फाइनल रिजल्ट' वाले लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: आपकी स्क्रीन पर एक पीडीएफ खुलेगी.
स्टेप 4: लिस्ट में अपना रोल नंबर और नाम चेक करें.
स्टेप 5: भविष्य के संदर्भ के लिए पीडीएफ डाउनलोड करें.
सभी कैंडिडेट्स के मार्क्स की जानकारी भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद या 30 दिनों के भीतर, जो भी बाद में हो, आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी.
UPSC EO, AO 2024 result PDF Check Here