CUET UG 2024 में अगर पास नहीं हो पाए तो क्या करें? ये प्लान आएगा काम
CUET UG Entrance Exams: कई यूनिवर्सिटीज एडमिशन के लिए अलग से एग्जाम कराती हैं. आप इसे पास कर कहीं और दाखिला ले सकते हैं.
CUET UG 2024 Result: क्वालिफाइंग एग्जाम CUET UG 2024 के लिए आंसर की जारी कर दी गई है और अब किसी भी वक्त CUET UG 2024 के नतीजे घोषित किए जा सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक CUET UG 2024 के रिजल्ट इसी सप्ताह आ सकता है. ऐसे में जो छात्र इस बात को लेकर डरे हुए हैं कि अगर वो CUET UG 2024 परीक्षा में क्वालिफाई नहीं कर पाते हैं तो आगे वो क्या कर सकते हैं. उनके पास कौन से ऑप्शन हैं.
अगर आपके दिमाग में भी कुछ ऐसी बात चल रही है तो आपको बता दें कि CUET परीक्षा के स्कोर के आधार पर आपको एडमिशन मिलेगा या नहीं, ये आपके विषयों के कॉम्बिनेशन पर निर्भर करता है. इसके अलावा इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप रिजर्वेशन कैटगरी से आते हैं जनरल से.
अगर आप किसी यूनिवर्सिटी के प्रतिष्ठित कोर्सेज जैसे किसी लोकप्रिय ऑनर्स कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं और आप जनरल श्रेणी से हैं, तो आपको एंट्रेंस एग्जाम में हाई स्कोर की जरूरत होगी, लेकिन अगर आपका चयनित कोर्स कम पॉपुलर है, तो आप कम स्कोर के साथ आसानी से विश्वविद्यालय में प्रवेश पा सकते हैं, भले ही आप जनरल श्रेणी से हों. ये पाठ्यक्रम आम तौर पर बीए (प्रोग्राम) या गैर अंग्रेजी भाषा पाठ्यक्रम होते हैं.
प्लान बी रखें तैयार :
देश की बहुत सी यूनिवर्सिटीज CUET स्कोर के जरिये दाखिला कराती हैं. अगर आपका स्कोर कटऑफ से कम है तो भी आप परेशान न हों. आप दूसरी यूनिवर्सिटीज के लिए भी फॉर्म भर सकते हैं. कई यूनिवर्सिटीज एडमिशन के लिए अलग से एग्जाम कराती हैं. आप इसे पास कर कहीं और दाखिला ले सकते हैं. कुछ कॉलेज ऐसे भी हैं, जहां 12वीं के नंबर के आधार पर एडमिशन होता है. ऐसे में आप 12वीं के नंबर के दम पर एडमिशन पा सकते हैं.
मेट्रो में निकली हैं बंपर भर्ती, आयु सीमा 45 साल, सैलरी 82660 रुपये महीना तक
स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग और फॉरेन यूनिवर्सिटीज का ऑप्शन भी है :
CUET ही एडमिशन का रास्ता नहीं है. आप स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग से भी अपनी पढाई पूरी कर सकते हैं. इसके अलावा आप फॉरेन यूनिवर्सिटीज का रुख भी कर सकते हैं. ये हो सकता है कि विदेश में पढने का खर्च आपकी जेब पर भारी पडे, लेकिन आप एजुकेशन लोन लेकर बाहर पढाई करने जा सकते हैं.
अगर आप विदेशी कॉलेज में एडमिशन ले रहे हैं तो उसके बारे में पहले पूरी जानकारी जुटा लें. ये भी जरूर देखें कि भारत के साथ उस देश के संबंध कैसे हैं. इसे अलावा वहां रहने के हालात, कॉलेज की प्रमाणिकता आदि भी चेक करें.
स्टेट बैंक में निकली हैं नौकरी, बिना एग्जाम के इस आधार पर होगा सेलेक्शन