GK: बताएं देश की सबसे ऊंची पर्वत चोटी पर सबसे पहले किस देश के नागरिकों ने चढ़ाई की थी?
GK Quiz: जीके अपने आप में एक बहुत बड़ा सब्जेक्ट है, रोजाना थोड़ी-थोड़ी तैयारी करके आप अपना सामान्य ज्ञान मजबूत कर सकते हैं. यहां जीके से जुड़े इन सवालों के जवाब देकर अपना नॉलेज बढ़ा सकते हैं.
GK Quiz: प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं. इसे याद रखना इतना आसान नहीं है, लेकिन रोजाना थोड़ी-थोड़ी तैयारी करके आप अपना सामान्य ज्ञान मजबूत कर सकते हैं. जीके अपने आप में एक बहुत बड़ा सब्जेक्ट है, जिसमें विज्ञान, इतिहास, राजनीति, खेल, कला-साहित्य, सामान्य विज्ञान, भूगोल आदि तमाम विषयों पर आधारित सवाल होते हैं. यहां हम आपके लिए जनरल नॉलेज पर क्विज लेकर आए हैं. इन सवालों का जवाब देकर आपको अपना जीके बढ़ाने में काफी मदद मिलेगी...
सवाल-1. भारत में श्वेत क्रान्ति का जनक किसे कहा जाता है?
जवाब- डॉ. वर्गीज कुरियन श्वेत क्रान्ति का जनक थे, उनका जन्म केरल के कोझिकोड में 26 नवंबर 1921 को हुआ था. उन्होंने दूध की कमी से जूझने वाले देश को दुनिया का सबसे ज्यादा दूध उत्पादन करने वाला देश बनाने में अहम भूमिका निभाई थी.
सवाल-2. भारत में कौन-सा राज्य सबसे ज्यादा राज्यों की सीमाओं को स्पर्श करता है ?
जवाब- उत्तर प्रदेश सबसे अधिक राज्यों की सीमाओं को स्पर्श करता है.
सवाल-3. भारत में सबसे लंबा रेलवे जोन कौन-सा है ?
जवाब- भारत में सबसे लंबा रेलवे जोन उत्तरी रेलवे है. इंडियन रेवलवे द्वारा शेयर की गई आधिकारिक जानकारी के मुताबिक उत्तर रेलवे जोन में 1952 किलो मीटर रेल मार्ग है, इतना लंबा रेल मार्ग देश के किसी जोन में नहीं हैं.
सवाल-4. भारत की सबसे ऊंची पर्वत चोटी कौन-सी है?
जवाब- भारत की सबसे ऊंची पर्वत चोटी के–2 है. कंचनजंघा भारत की सबसे ऊंची और दुनिया की तीसरी सबसे ऊंची चोटी है, जो समुद्र तल से 8,586 मीटर ऊपर है. कहा जाता है कि बेहद पवित्र मानी जाने वाली पर्वत की चोटी पर कभी कोई खड़ा नहीं हुआ. बताया जाता है कि चोग्याल यानी कि सिक्किम शासकों से किए गए वादे का सम्मान रखने के लिए पर्वतारोही शिखर पर रुकते हैं, ताकि पर्वत शिखर बरकरार रहे. यहां सबसे पहले साल 1955 में दो ब्रिटिश नागरिकों ब्राउन और जॉर्ज बैंड ने चढ़ाई की थी.
सवाल-5. भारत किसके उत्पादन में आत्मनिर्भर हो गया है?
जवाब- देश लोहा के उत्पादन में आत्मनिर्भर हो गया है.