Quiz: एक व्यक्ति अपनी जिंदगी में सबसे ज्यादा बार क्या सुनता है?
GK Ke Questions: जब भी किसी कंपटीटिव एग्जाम की बात की जाती है तो उसमें जनरल नॉलेज के सवाल जरूर होते हैं.
Knowledge Test Quiz Questions: पढ़ाई की बात आए और फिर उसमें जनरल नॉलेज का जिक्र न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है. क्योंकि जब भी किसी कंपटीटिव एग्जाम की बात की जाती है तो उसमें जनरल नॉलेज के सवाल जरूर होते हैं. चाहे वह एग्जाम किसी स्कूल कॉलेज में एडमिशन के लिए हो या फिर किसी सरकारी या प्राइवेट नौकरी के लिए लिखित परीक्षा हो या इंटरव्यू.
सवाल 1 - वो क्या है, जो आपके सोते ही नीचे गिर जाती है और आपके उठते ही ऊपर उठ जाती है?
जवाब 1 - दरअसल, आखों की पलकें हमारे सोते ही नीचे गिर जाती है और हमारे उठते ही ऊपर उठ जाती है .
सवाल 2 - वो कौन सी चीज है, जो जितनी ज्यादा बढ़ती है, वो उतनी ही कम होती जाती है?
जवाब 2 - वो हमारी उम्र है, जो जितनी ज्यादा बढ़ती है, वो उतनी ही समय के साथ कम होती जाती है.
सवाल 3 - वो ऐसी कौन सी चीज है, जो लड़कियों की बड़ी और लड़कों की छोटी होती है?
जवाब 3 - दरअसल, वो बाल (Hair) हैं, जो लड़कियों के बड़े होते हैं और लड़कों के छोटे होते हैं.
सवाल 4 - ऐसा कौन सा ड्राइवर है, जिसे लाइसेंस की जरूरत ही नहीं होती?
जवाब 4 - दरअसल, स्क्रूड्राइवर को किसी भी लाइसेंस की जरूरत ही नहीं होती है.
सवाल 5 - ऐसी कौन सी चीज है, जिसके पास पंख नहीं है, लेकिन फिर भी वह उड़ती है?
जवाब 5 - वो एकमात्र चीज पतंग है, जिसके पास पंख नहीं है, लेकिन फिर भी वह उड़ती है.
सवाल 6 - एक व्यक्ति अपनी जिंदगी में सबसे ज्यादा बार क्या सुनता है?
जवाब 6 - एक व्यक्ति अपनी जिंदगी में सबसे ज्यादा बार अपने नाम को सुनता है.