Quiz: बताओ उस चीज का नाम क्या है जिसे बिना तोड़े इस्तेमाल नहीं कर सकते?
GK trending Quiz: आज हम भी आपको कुछ ऐसे ही सवाल बताने जा रहे हैं जिनके जवाब जानने के बाद आपकी जीके भी कुछ तो बेहतर हो ही जाएगी.
Trending Quiz Riddle: बात जब नॉलेज की आती है तो हम कहते हैं कि उसकी जनरल नॉलेज बड़ी स्ट्रॉन्ग है उससे कुछ भी पूछो सब बता देता है. आज हम भी आपको कुछ ऐसे ही सवाल बताने जा रहे हैं जिनके जवाब जानने के बाद आपकी जीके भी कुछ तो बेहतर हो ही जाएगी. आपको शायद ही यहां बताए गए सवाल और उनके जवाबों के बारे में पता होगा.
सवाल: किस देश के राष्ट्रपति का कार्यकाल एक साल का होता है?
जवाब: स्विट्जरलैंड में राष्ट्रपति का कार्यकाल एक साल का होता है.
सवाल: कौन सी चीज है जो बढ़ती ही जाती है कभी घटती ही नहीं?
जवाब: तो इसका जवाब है उम्र जो हमेशा बढ़ती रहती है.
सवाल: वह कौन सा फल है जिसका बीज बाहर होता है?
जवाब: इसका जवाब है स्ट्रॉबेरी, इसका बीज फल से बाहर होता है.
सवाल: इंसान की ऐसी कौन सी चीज हैं जो हमेशा गीली ही रहती है?
जवाब: इस सवाल का सही जवाब है जीभ.
सवाल: किस जानवर का दूध गुलाबी रंग का होता है?
जवाब: दरियाई घोड़े का
सवाल: वह कौनसा फल है जिसे बिना धोए खाया जा सकता है?
जवाब: केला ऐसा फल है जिसे बिना धोए खाया जा सकता है.
सवाल: ऐसा कौन सा जीव है जिसकी आंखें नहीं होती हैं?
जवाब: केंचुआ ऐसा जीव ही जिसकी आंखें नहीं होती हैं.
सवाल: दुनिया में ऐसा कौन सा जीव है, जिसके पास 32 दिमाग, 300 दांत और 10 आंखें होती हैं?
जवाब: दुनिया में लीच (Leech) ही वो एकमात्र ऐसा जीव है, जिसके पास 32 दिमाग, 300 दांत और 10 आंखें होती हैं.
सवाल: भारत के किस राज्य के लोग कुत्ते का मांस खाते हैं?
जवाब: भारत के उत्तरपूर्व में बसा राज्य नागालैंड ही वो जगह है, जहां के लोग कुत्ते का मांस खाते हैं.
सवाल: वह कौन है जो दिन में तो होता है लेकिन रात में नहीं होता है?
जवाब: इसका जवाब है सूरज.
सवाल: बताओ उस चीज का नाम क्या है जिसे बिना तोड़े इस्तेमाल नहीं कर सकते?
जवाब: अंडा