Competitive General Knowledge: जनरल नॉलेज में एक बार इंटरेस्ट आने लगे तो उसे छोड़ने का ही मन नहीं करता है क्योंकि यह एक ऐसा सब्जेक्ट है जिसके हर सवाल में कुछ न कुछ नया ही होता है. यह किसी भी मुद्दे पर हो सकती है. यह कितनी भी पुरानी और लेटेस्ट हो सकती है. आज हम आपको जनरल नॉलेज के ऐसे ही कुछ सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके बहुत काम के हो सकते हैं. तो चलिए शुरू करते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल 1 - किस जीव की आंखें अलग-अलग दिशा में घूम सकती हैं?
जवाब 1 - गिरगिट वो एकमात्र ऐसा जीव है, जिसकी आंखें अलग-अलग दिशा में घूम सकती हैं.


सवाल 2 - भारत के किस शहर को अंतरिक्ष का शहर कहा जाता है?
जवाब 2 - कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू को अंतरिक्ष का शहर कहा जाता है.


सवाल 3 - ऐसा कौन सा ग्रह है जो रात को लाल दिखाई देता है?
जवाब 3 - अंतरिक्ष में उपस्थित 8 ग्रहों में से 'मंगल ग्रह' रात के समय लाल दिखाई देता है.


सवाल 4 - बताएं किस जीव के पास 3 दिल होते हैं?
जवाब 4 - ऑक्टोपस (Octopus) के पास 3 दिल होते हैं.


सवाल 5 - सोने का सबसे अधिक उत्पादन किस देश में होता है?
जवाब 5 - पूरी दुनिया में सोने का सबसे अधिक उत्पादन चीन (China) द्वारा किया जाता है.


सवाल 6 - आखिर ऐसा कौन सा जानवर है, जो पानी पीते ही मर जाता है? 
जवाब 6 - कंगारू रेट ही वो जाववर है, जो पानी पीते ही मर जाता है. 


सवाल 7-ऐसा कौन सा सवाल है जिसका जवाब हर वक्त बदलता रहता है?
जवाब- समय क्या हुआ है?