NEET 2024 Answer Key Updates: नीट 2024 की आंसर की पर कैसे दर्ज करा सकते हैं आपत्ति, ये रहा पूरा प्रोसेस
Advertisement
trendingNow12260240

NEET 2024 Answer Key Updates: नीट 2024 की आंसर की पर कैसे दर्ज करा सकते हैं आपत्ति, ये रहा पूरा प्रोसेस

NTA द्वारा ग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज के लिए पेन-एंड-पेपर परीक्षा 5 मई को दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक एक ही शिफ्ट में आयोजित की गई थी.

NEET 2024 Answer Key Updates: नीट 2024 की आंसर की पर कैसे दर्ज करा सकते हैं आपत्ति, ये रहा पूरा प्रोसेस

exams.nta.ac.in/neet: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने इस महीने की शुरुआत में अंडरग्रेजुएट (एनईईटी यूजी 2024) के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट आयोजित किया था और टेस्ट की प्रोविजनल आंसरी की आने की उम्मीद है. एनईईटी आंसर की के साथ, एनटीए ऑफलाइन परीक्षा में उम्मीदवारों की प्रतिक्रियाएं (ओएमआर शीट की स्कैन की गई कॉपी) और सवाल भी अपलोड करेगा. इन सभी को उम्मीदवारों द्वारा लॉगिन क्रेडेंशियल के रूप में आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके Exams.nta.ac.in/NEET से डाउनलोड किया जा सकता है.

एनटीए द्वारा ग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज के लिए पेन-एंड-पेपर परीक्षा 5 मई को दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक एक ही शिफ्ट में आयोजित की गई थी. देश भर के 557 शहरों और भारत के बाहर 14 शहरों में 24 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी.

एनईईटी 2024 प्रोविजनल आंसर की जारी करने के बाद, एनटीए प्रति सवाल फीस के भुगतान पर उम्मीदवारों से आपत्तियां, यदि कोई हो, आमंत्रित करेगा.

एनटीए के पास एक हेल्पलाइन नंबर है - 01140759000 - और एक ईमेल पता - neet@nta.ac.in - जिस पर कैंडिडेट्स किसी भी मदद के लिए संपर्क कर सकते हैं. NEET UG आंसर की पर अपडेट के लिए, उन्हें nta.ac.in और questions.nta.ac.in/NEET पर विजिट करते रहना चाहिए.

कैसे दर्ज करा सकते हैं आपत्ति

  • स्टूडेंट्स अपनी आपत्ति दर्ज कराने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट Exams.nta.ac.in पर जाएं और फिर NEET UG परीक्षा पेज ओपन करें.

  • उत्तर कुंजी टैब ओपन करें.

  • अब एप्लिकेशन नंबर, जन्मतिथि के साथ लॉगिन करें.

  • अब आंसर की चेक करें.

  • यदि आपको लगता है कि प्रोविजनल आंसर की में कोई जवाब गलत है, तो चैलेंज आंसर की टैब खोलें.

  • आपत्ति दर्ज कराने के लिए दिए गए निर्देशों का पालन करें. फीस का भुगतान करें और अपना अनुरोध सबमिट करें.

नीट यूजी 2024 आंसर-की ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://nta.ac.in/NEET/ पर जाएं.

  • आंसर-की लिंक पर क्लिक करें.

  • अब पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें.

  • आंसर-की डाउनलोड करें और एक प्रति अपने पास रख लें.

TAGS

Trending news