GK Quiz: ऐसी कौनसी चीज है जिसे हम पानी के अंदर खाते हैं?
GK trending Quiz: आज हम आपको कुछ ऐसे ही सवाल और उनके जवाब बताने जा रहे हैं जो हैं तो बहुत आसान लेकिन दिमाग लगाना पड़ता है.
GK Quiz In Hindi: जनरल नॉलेज मतलब हर सब्जेक्ट के बारे में जानकारी रखना. दुनिया भर की नई पुरानी चीजों के बारे में जानकारी होना. इसके अलावा ऐसे सवाल भी होते हैं जिनके जवाब तो आसान होते हैं और हमें पता भी होते हैं लेकिन बस बात यही है कि वो सही समय पर दिमाग में आते हैं या नहीं. आज हम आपको कुछ ऐसे ही सवाल और उनके जवाब बताने जा रहे हैं जो हैं तो बहुत आसान लेकिन दिमाग लगाना पड़ता है.
सवाल 1 - किस जीव का एक दांत हमेशा बढ़ता रहता है?
जवाब 1 - दरअसल, वो जीव कोई और नहीं गिलहरी ही है, जिसका एक दांत हमेशा बढ़ता रहता है.
सवाल 2 - किस जानवर के दूध से बना पनीर दुनिया में सबसे महंगा बिकता है?
जवाब 2 - दरअसल, बालकन गधी के दूध से बना पनीर दुनिया में सबसे महंगा बिकता है.
सवाल 3 - आखिर नींबू पानी पीने से कौन सा रोग ठीक होता है?
जवाब 3 - नींबू पानी पीने से कब्ज की बिमारी ठीक होती है.
सवाल 4 - दुनिया के किस देश को कंगारुओं का देश कहा जाता है?
जवाब 4 - वो देश कोई और नहीं, बल्कि ऑस्ट्रेलिया है, जिसे कंगारुओं का देश कहा जाता है.
सवाल 5 - भारत के किस राज्य के लोग कुत्ते का मांस खाते हैं?
जवाब 5 - भारत के उत्तरपूर्व में बसा राज्य नागालैंड ही वो जगह है, जहां के लोग कुत्ते का मांस खाते हैं.
सवाल 6 - बताएं आखिर वो कौन सा पौधा है, जो मांस खाता है?
जवाब 6 - दरअसल, उस पौधे के नाम पिचर प्लांट (Pitcher Plant) है. इस प्लांट पर बैठने वाले किसी भी कीड़े को यह पौधा खा जाता है.
सवाल 7 - बताएं भारत के किस प्रधानमंत्री ने कभी शादी नहीं की थी?
जवाब 8 - भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने शादी नहीं की थी.
सवाल 9 - ऐसी कौनसी चीज है जिसे हम पानी के अंदर खाते हैं?
जवाब 9 - पानी के अंदर हम गोता खाते हैं.