mp news-बीजेपी ने राज्य में प्रदेश अध्यक्षों के लिए चुनाव अधिकारियों को ऐलान कर दिया है. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को मध्यप्रदेश की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
Trending Photos
madhya pradesh news-बीजेपी प्रदेश अध्यक्षों और नेशनल काउंसिल मेंबर्स के चुनाव के लिए चुनाव अधिकारियों का ऐलान कर दिया है. बीजेपी ने 29 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेश के लिए चुनाव अधिकारियों की नियुक्ति की है. मध्यप्रदेश के लिए चुनाव अधिकारी केंद्रीय मंत्री धर्मेद्र प्रधान को बनाया गया है. चुनाव अधिकारी राज्यों में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और नेशनल काउंसिल मेंबर्स को चुनेंगे.
15 जनवरी तक प्रदेश अध्यक्षों के चुनाव करा लेने का ऐलान किया गया है.
लिस्ट हुई जारी
बीजेपी की तरफ से चुनाव अधिकारियों के नाम की सूची जारी की गई है. इस सूची में केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव को गुजरात, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को कर्नाटक, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को उत्तर प्रदेश, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर को बिहार, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को मध्य प्रदेश, विनोद तावड़े को छत्तीसगढ़ के लिए चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है.
15 जनवरी तक बदलेंगे अध्यक्ष
28 दिसंबर को दिल्ली में बीजेपी की बड़ी बैठक हुई थी. मीटिंग में 15 जनवरी तक का समय तय किया गया था. 5 जनवरी तक मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, गुजरात, पश्चिम बंगाल, जम्मू-कश्मीर और झारखंड में प्रदेश अध्यक्ष बदले जाएंगे. इसके अलावा राज्यों में जिला अध्यक्षों का भी चुनाव किया जाएगा. इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष की चुनाव प्रक्रिया शुरू होगी. जनवरी के आखिर तक नए राष्ट्रीय अध्यक्ष की घोषणा की जाएगी.
MP में यह है दावेदार
मध्य प्रदेश में प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में सूबे के पूर्व गृहमंत्री और बीजेपी के सीनियर नेता नरोत्तम मिश्रा के नाम की चर्चा सबसे ज्यादा है, वह पिछले कुछ दिनों में तेजी से राज्य की राजनीति में एक्टिव भी दिख रहे हैं. इसके अलावा भोपाल की हुजूर सीट से तीन के बार के विधायक रामेश्वर शर्मा के नाम की चर्चा भी चल रही है. शर्मा इस बार मंत्री पद के भी दावेदार थे, लेकिन उन्हें जगह नहीं मिली थी, जिसके बाद उनके नाम की चर्चा अध्यक्ष पद के लिए भी चल रही है. वहीं पूर्व मंत्री अरविंद सिंह भदोरिया का नाम भी इस रेस में शामिल हैं. इसके अलावा पन्ना से विधायक और पूर्व मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह, बैतूल से विधायक हेमंत खंडेलवाल भी अध्यक्ष पद की रेस में शामिल हैं.