Haryana Class 10th 12th Board Exams: हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड (बीएसईएच), भिवानी 27 फरवरी से माध्यमिक (कक्षा 10) और सीनियर माध्यमिक (कक्षा 12) के लिए थ्योरी परीक्षा शुरू करेगा. बीएसईएच कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षाएं क्रमशः 2 अप्रैल, 2024 और 26 मार्च, 2024 तक आयोजित की जाएंगी. परीक्षा का समय दोपहर 12:30 बजे से 3:30 बजे तक रहेगा. बीएसईएच 2024 परीक्षा राज्य भर के 1,484 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हरियाणा बोर्ड की नियमित परीक्षाओं के अलावा, बोर्ड 27 फरवरी से ओपन स्कूल, री-अपीयर, एडिशनल, मर्सी चांस और नंबर करेक्शन परीक्षा भी आयोजित कर रहा है.


कक्षा 10 बीएसईएच परीक्षा पंजाबी (सभी हरियाणा के लिए) / आईटी और आईटीईएस (इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी और इनेबल सर्विस, केवल सरकारी मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, एसएलसीई सेक्टर -28 फरीदाबाद के लिए), संस्कृत, व्याकरण (परंपरागत संस्कृत विद्यापीठ), संस्कृत व्याकरण, (आर्ष पद्धति गुरुकुल) के पेपर और कक्षा 12 की परीक्षा कंप्यूटर विज्ञान और आईटी और आईटीईएस के पेपर के साथ शुरू होंगी.


BSEH 2024 Exam Guildelines


  1. सभी स्कूल हैड और स्वयं परीक्षार्थी बोर्ड वेबसाइट – bseh.org.in पर दिए गए लिंक के माध्यम से ए-4 साइज के पेपर पर हरियाणा बोर्ड 2024 एडमिट कार्ड का कलर प्रिंट आउट जरूर लेकर जाएं.

  2. स्कूल और सेल्फ स्टडी कैंडिडेट्स को कलर एडमिट कार्ड पर स्कैन की हुई फोटो लगाकर वेरिफाई करानी होगी. हरियाणा बोर्ड 2024 एडमिट कार्ड और मूल पहचान पत्र (आधार कार्ड आदि) के बिना परीक्षा केंद्र में एंट्री की इजाजत नहीं दी जाएगी.

  3. सभी कैंडिडेट्स को अपने आधार कार्ड पर लेटेस्ट फोटो अपडेट करना सुनिश्चित करना चाहिए.

  4. बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि स्टूडेंट्स एडमिट कार्ड पर दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें और परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले एग्जाम सेंटर पर पहुंचना सुनिश्चित करें.

  5. एडमिट कार्ड पर तारीख के मुताबिक कैंडिडेट्स और इनविजिलेटर के साइन होना जरूरी है, इसलिए स्टूडेंट्स एडमिट कार्ड को लेमिनेट न करवाएं.

  6. एग्जाम सेंटर में मोबाइल, कैलकुलेटर, स्मार्ट वॉच आदि इलेक्ट्रॉनिक चीजों का उपयोग बैन रहेगा.

  7. स्टूडेंट्स को इनविजिलेटर द्वारा दी गई आंसर सीट के पेजों की संख्या की जांच करनी चाहिए. यदि किसी उत्तर पुस्तिका का कोई पेज फटा हुआ या गायब पाया जाता है, तो इसे उम्मीदवार की ओर से अनुचित साधन का मामला माना जाएगा.