UPSC General Knowledge Questions and Answers: यूपीएससी मतलब ज्ञान के भंडार की बहुत जरूरत. आज यहां हम कुछ ऐसे सवाल और उनके जवाब बताने जा रहे हैं जिन्हें यूपीएससी के इंटरव्यू में पूछा जा सकता है या कभी पूछे गए होंगे. क्योंकि यह सवाल जनरल नॉलेज के हैं. यूपीएससी के इंटरव्यू में कैंडिडेट्स की नॉलेज और उनका कॉमन सेंस चेक करने के लिए आसान सवाल भी पूछे जाते हैं तो हम यहां कुछ बेहद ही आसान सवालों के बारे में बात कर रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल: ऐसा क्या है, जो जिसका है सिर्फ वही देख सकता है और केवल एक बार देख सकता है?
जवाब: सोते हुए सपना


सवाल: अगर नीले समुद्र में एक लाल रंग का पत्थर डाला जाए, तो क्या होगा?
जवाब: पत्थर गीला हो जाएगा और डूब जाएगा.


सवाल: रेल टिकिट में WL का क्या मतलब होता है?
जवाब: Waiting List


सवाल: पाकिस्तान कब आजाद हुआ?
जवाब: 14 अगस्त 1947.


सवाल: किस ग्रह के पास दो चांद हैं?
जवाब: मंगल


सवाल: कौन सा जीव पानी में रहते हुए भी पानी नहीं पीता है?
जवाब: मेंढक


सवाल: वह कौन सा चीज है जो हर चीज का स्वाद जीभ से नहीं अपने पैरों से लेता है?
जवाब: तितली


सवाल: मनुष्य के शरीर का कौन सा अंग है जो हर दो महीने में बदलता रहता है?
जवाब: आइब्रो यानी भौंहे


सवाल: ऐसा क्या है जो समंदर में होता है और आपके घर में रहता है?
जवाब: नमक.


सवाल: ऐसी चीज का नाम बताएं जिसकी कोई परछाई नहीं होती है?
जवाब: सड़क.


सवाल: रेलवे में लगे W/L बोर्ड का क्या मतलब है?
उत्तर: W/L के जहां बोर्ड लगे होते हैं वहां चालक को हॉर्न बजाना पड़ता है.


सवाल: पेट्रोल पंप पर कैसे कपड़े नहीं पहनने चाहिए?
जवाब: सिंथेटिक.


सवाल: इंडिया का सबसे महंगा शहर कौन सा है?
जवाब: मुंबई.


सवाल: ऐसा कौन सा जीव है, जिसका सर कट जाने के बाद भी वह कई दिनों तक जिंदा रह सकता है?
जवाब: कॉकरोच.


नई नौकरी की तलाश में हैं तो तुरंत क्लिक करें


भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं