ICAI CA January 2025: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने चार्टर्ड अकाउंटेंट्स जनवरी परीक्षा 2025 के लिए परीक्षा तिथियों की घोषणा कर दी है. फाउंडेशन और इंटरमीडिएट दोनों परीक्षाओं के लिए तिथियां जारी कर दी गई हैं. ICAI CA जनवरी परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले उम्मीदवार ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जाकर अधिसूचना देख सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Indian Army Jobs: टेक्‍न‍िकल ग्रेजुएट कोर्स के ल‍िए भारतीय सेना ने मांग आवेदन, चेक करें ड‍िटेल


 


डेटशीट के अनुसार, फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा 12, 14, 16 और 18 जनवरी, 2025 को आयोजित की जाएगी, जबकि इंटरमीडिएट कोर्स की परीक्षा ग्रुप 1 के लिए 11, 13 और 15 जनवरी को और ग्रुप II के लिए 17, 19 और 21 जनवरी, 2025 को होगी. आधिकारिक अधिसूचना में लिखा है क‍ि चार्टर्ड अकाउंटेंट्स रेगुलेशन, 1988 के विनियमन 22 के अनुसरण में, इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की परिषद यह घोषणा करते हुए प्रसन्न है कि अगली चार्टर्ड अकाउंटेंट्स फाउंडेशन और इंटरमीडिएट परीक्षाएं नीचे दी गई तारीखों और स्थानों पर आयोजित की जाएंगी, बशर्ते कि नीचे दिए गए प्रत्येक स्थान से पर्याप्त संख्या में उम्मीदवार उपस्थित हों.'


परीक्षा की तारीखें :


फाउंडेशन कोर्स: 12, 14, 16 और 18 जनवरी 2025
इंटरमीडिएट कोर्स: 
ग्रुप I: 11, 13 और 15 जनवरी, 2025
ग्रुप II: 17, 19 और 21 जनवरी, 2025



परीक्षा समय:
फाउंडेशन कोर्स:


पेपर I और II: दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक
पेपर III और IV: दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक 
इंटरमीडिएट कोर्स: सभी पेपर दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित किए जाएंगे. पेपर III और IV को छोड़कर सभी पेपर के लिए दोपहर 1:45 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक 15 मिनट का अग्रिम पढ़ने का समय दिया जाएगा. 


ICAI CA January 2025: एग्‍जाम‍िनेशन फीस 


इंटरमीड‍िएट कोर्स : भारतीय केंद्रों के लिए, स‍िंगल ग्रूप /यूनिट (यूनिट 2 को छोड़कर सभी) के लिए आवेदन शुल्क 1500 रुपये है, जबकि दोनों समूहों/यूनिट 2 के लिए यह 2700 रुपये है.  फाउंडेशन कोर्स: भारतीय केंद्रों के लिए आवेदन शुल्क 1500 रुपये है. अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवार आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध नोट‍िफ‍िकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं.