ICSI CS Result 2023 Out: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया ने 25 अगस्त, 2023 को आईसीएसआई सीएस परिणाम 2023 घोषित कर दिया है. व्यावसायिक कार्यक्रम के परिणाम आ गए हैं और उम्मीदवार आईसीएसआई की आधिकारिक साइट icsi.edu के माध्यम से परिणाम देख सकते हैं. प्रोफेशनल कोर्स के नतीजे देखने का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रोफेशनल प्रोग्राम का परिणाम सुबह 11 बजे घोषित किया गया और कार्यकारी कार्यक्रम का परिणाम दोपहर 2 बजे घोषित किया जाएगा. परिणाम की घोषणा के बाद व्यक्तिगत उम्मीदवार के सब्जेक्ट वाइज नंबरों के साथ रिजल्ट संस्थान की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. कार्यकारी कार्यक्रम परीक्षा का औपचारिक ई-रिजल्ट-कम-नंबर डिटेल रिजल्ट आने के बाद उम्मीदवारों के लिए वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगा. रिजल्ट कम मार्क्स डिटेल की कोई भौतिक प्रति जारी नहीं की जाएगी. 


प्रोफेशनल प्रोग्राम परीक्षा के लिए रिजल्ट कम मार्क्स डिटेल, परिणाम घोषित होने के तुरंत बाद उम्मीदवारों को उनके रजिस्टर्ड पते पर भेज दिया जाएगा. यदि रिजल्ट घोषित होने के 30 दिनों के भीतर किसी भी उम्मीदवार को परिणाम-सह-अंक विवरण की भौतिक प्रति प्राप्त नहीं होती है, तो ऐसे उम्मीदवार अपने विवरण के साथ संस्थान से example@icsi.edu पर संपर्क कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक https://icsi.examresults.net/ है.


CS Result: 10 टॉपर्स लिस्ट


  • रैंक 1: राशि अमृत पारख

  • रैंक 2: जेनी दीपेन पंचमतिया

  • रैंक 3: मान्या श्रीवास्तव

  • रैंक 4: निराली लखुभाई चावड़ा

  • रैंक 5: कृष्णा कुमारी पाल

  • रैंक 6: दोधिया मोहम्मद शेज़ान शब्बीर अली

  • रैंक 7: रजनी राजेंद्र झा

  • रैंक 8: रितिका

  • रैंक 9: अंशिका पाल

  • रैंक 10: आर्या संदीप नागरकर और पलक राय


 


CS Result 2023: How to check 


  • कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले ICSI की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाएं.

  • अब आपके सामने होम पेज खुल जाएगा. यहां आपको  ICSI CS Result 2023 link  पर क्लिक करना है. 

  • अब आपके सामने नया पेज खुल जाएगा. यहां आपको मांगी गई जरूरी डिटेल्स डालकर सबमिट कर देना है. 

  • सबमिट करते ही आपका रिजल्ट आपके सामने स्क्रीन पर होगा.

  • अब आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं.