Indian Coast Guard Admit Card 2023: इंडियन कोस्ट गार्ड (ICG) की तरफ से नेविगेटर (जीडी), नेविगेटर (डीबी), और नेविगेटर (मैकेनिकल) की लिखित परीक्षा के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर दी गई है. इसके अलावा आईसीजी ने परीक्षा की तारीखों का ऐलान भी कर दिया है. उम्मीदवार आईसीजी की ऑफिशियल वेबसाइट joinindiancoastguard.cdac.in या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर जाकर अपनी सिटी इंटीमेशन स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं.   


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके अलावा इंडियन कोस्ट गार्ड की तरफ से नेविगेटर (जीडी), नेविगेटर (डीबी), और नेविगेटर (मैकेनिकल) की लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा की तारीख से 72 घंटे पहले जारी किया जाएगा. उम्मीदवार अपने लॉग इन क्रेडेंशियल का उपयोग करके अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. बता दें कि बिना एडमिट कार्ड के उम्मीदवारों के परीक्षा केंद्र पर एंट्री नहीं दी जाएगी. उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के अलावा एक वेलिड फोटो आईडी प्रूफ भी साथ में लेकर जाना होगा, वरना इसके बिना भी आप परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं कर पाएंगे.


Direct Link: Indian Coast Guard City Intimation Slip 2023


Indian Coast Guard Admit Card: ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड


चरण 1: इंडियन कोस्ट गार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट joinindiancoastguard.cdac.in पर जाएं.


चरण 2: इसके बाद आप होम पेज पर दिए गए ई-एडमिट कार्ड के डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.


चरण 3: अब आप यहां अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करें.


चरण 4: इसके बाद आप वेरिफिकेशन के लिए कैप्चा कोड भरें और फिर सबमिट के बटन पर क्लिक करें.


चरण 5: इंडियन कोस्ट गार्ड असिस्टेंट कमांडेंट की परीक्षा का एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा. 


चरण 6: अब आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उनका एक प्रिंटआउट निकाल कर रख लें.