Interesting GK Quiz: जनरल नॉलेज क्विज़ नॉलेज बढ़ाने करने का एक मजेदार तरीका है. हालांकि, कभी-कभी आपकी प्रश्नोत्तरी के लिए मज़ेदार, लेकिन चुनौतीपूर्ण प्रश्नों के बारे में सोचना मुश्किल हो सकता है. यहां आपके लिए कुछ मजेदार और जानकारीपूर्ण सवालों की एक क्विज दी गई है, ताकि इस क्विज प्रतियोगिता के जरिए आप ज्यादा से ज्यादा नॉलेज प्राप्त कर सकें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नौकरी के लिए इंटरव्यू हो या फिर कॉम्पीटिटिव एग्जाम्स हो, आजकल जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं. हम फिर जीके से जुड़ी एक क्विज लाए हैं जो आपके बहुत काम की, लेकिन आसान भी हैं.इन सवालों के जवाब देकर आप अपना आईक्यू लेवल टेस्ट कर सकते हैं. 


सवाल- कौन सा जूता ब्रांड "मेक्सिको 66" बनाता है? 
जवाब- ऑनिटसुका टाइगर (Onitsuka Tiger)



सवाल- डोडेकाहेड्रोन के कितने फलक और कितने शीर्ष होते हैं?
जवाब- एक नियमित डोडेकाहेड्रोन के 12 फलक और 20 शीर्ष होते हैं. 



सवाल- कौन सा गेम स्टूडियो रेड डेड रिडेम्पशन श्रृंखला बनाता है? 
जवाब- रेड डेड रिडेम्पशन 2010 का एक एक्शन-एडवेंचर गेम है, जिसे रॉकस्टार सैन डिएगो द्वारा विकसित और रॉकस्टार गेम्स (Rockstar Games) द्वारा प्रकाशित किया गया है. 



सवाल- आवर्त सारणी (Periodic Table) में कितने तत्व होते हैं? 
जवाब- आवर्त सारणी (Periodic Table) में 118 तत्व होते हैं.



सवाल- रूस का अंतिम ज़ार कौन था? 
जवाब- निकोलस द्वितीय (Nicholas II- 18 मई 1868 से 17 जुलाई 1918) रूस का अंतिम सम्राट (ज़ार) था. 


 


सवाल- किस कंपनी को मूल रूप से 'कैडबरा (Cadabra)' कहा जाता था? 
जवाब- अमेजन (Amazon) को मूल रूप से 'कैडबरा (Cadabra)' कहा जाता था.



सवाल- अमेज़न नदी क्यों प्रसिद्ध है?
जवाब- साउथ अमेरि‍का की अमेजन नदी जीवन से भी बड़ी मानी जाती है. यह दुनि‍या की दूसरी सबसे बड़ी नदी मानी जाती है. इस नदी को जैव विविधता का केंद्र कहा जाता है, क्‍योंक‍ि यहां बड़ी संख्‍या में जीव-जंतु और वनस्पतियां पाई जाती हैं.