पंजाब में शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 1 दिसंबर को होगा एग्जाम, जानें एलिजिबिलिटी
Advertisement
trendingNow12476962

पंजाब में शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 1 दिसंबर को होगा एग्जाम, जानें एलिजिबिलिटी

PSTET 2024: पंजाब में कक्षा 1 से 8 तक के लिए टीचर बनने की योग्यता के लिए PSTET पेपर 1 और पेपर 2 परीक्षा आयोजित की जाएगी. अगर आप टीचर बनना चाहते हैं तो एलिजिबिलिटी, महत्वपूर्ण तारीखें, पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न की जानकारी नोट कर लें.

पंजाब में शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 1 दिसंबर को होगा एग्जाम, जानें एलिजिबिलिटी

PSTET 2024 Registration: पंजाब राज्य शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने हाल ही में पंजाब राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (PSTET) 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट pstet.pseb.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. आवेदन करने की आखिरी तारीख 4 नवंबर 2024 है. इसके बाद 5 से 8 नवंबर तक आवेदन फॉर्म में बदलाव किए जा सकेंगे. नोटिफिकेशन के अनुसार, पंजाब टीईटी 2024 परीक्षा 1 दिसंबर को आयोजित की जाएगी.

राज्य में कक्षा 1 से 8 तक के लिए टीचर बनने की योग्यता के लिए PSTET पेपर 1 और पेपर 2 परीक्षा आयोजित की जाएगी. पंजाब राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद ने 16 अक्टूबर को PSTET का नोटिफिकेशन जारी किया था. अगर आप टीचर बनना चाहते हैं तो एलिजिबिलिटी, महत्वपूर्ण तारीखें, पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न की जानकारी नोट कर लें.

पंजाब राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (PSTET) 2024 पेपर 1 में शामिल होने के लिए आवेदकों को कम से कम 45 प्रतिशत अंकों के साथ कक्षा 12 पास होना चाहिए. इसके साथ ही दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed) और ग्रेजुएशन किया होना चाहिए. नोटिफिकेशन के अनुसार, कोई आयु सीमा नहीं है. 18 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है.

पीएसटीईटी पेपर 1 में 150 अंकों के 150 प्रश्न होंगे. कुल पांच सेक्शन होंगे. प्रत्येक सेक्शन में 30 अंकों के 30 प्रश्न होंगे. ये सेक्शन हैं बाल विकास और शिक्षाशास्त्र, पर्यावरण अध्ययन, गणित, भाषा (पंजाबी) और भाषा (अंग्रेजी). परीक्षा 2.5 घंटे की होगी.

पंजाब राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा पेपर 2 में भी 150 अंकों के 150 प्रश्न होंगे. इसमें भी बाल विकास और शिक्षाशास्त्र और भाषा (पंजाबी) और भाषा (अंग्रेजी) सेक्शन में 30 अंकों के 30 प्रश्न पूछे जाएंगे. बाकी विषय से संबंधित 60 अंकों के 60 प्रश्न पूछे जाएंगे. पेपर की अवधि 150 मिनट यानी 2.5 घंटे होगी.

उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे अपना PSTET एडमिट कार्ड 2024 साथ लेकर आएं, जो परीक्षा से ठीक 7 से 10 दिन पहले उपलब्ध होगा. एडमिट कार्ड के बिना उम्मीदवारों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

Trending news