ITBP Recruitment 2024: भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBPF) में कई पदों के लिए वैकेंसी निकली है. यहां सब इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल (दूरसंचार) के 500 से ज्यादा रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएंगी, जिसके लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी जल्द ही शुरू हो जाएगी. डिटेल्ड भर्ती नोटिफिकेशन जल्द ही जारी किया जाएगा, जिसे आप आईटीबीपी के भर्ती पोर्टल recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी अहम तारीखें
आईटीबीपी की इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 15 नवंबर 2024 को होने जा रही है. कैंडिडेट्स 14 दिसंबर तक आवेदन कर सकेंगे. एसआई (ग्रुप बी) और कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल (ग्रुप सी) पदों के लिए अस्थायी आधार पर भर्तियां की जाएंगी, जिसके लिए मेल और फीमेल दोनों कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं.


वैकेंसी डिटेल
सब इंस्पेक्टर (दूरसंचार): 92 पद (पुरुष 78, महिला 14)
हेड कांस्टेबल (दूरसंचार): 383 पद (पुरुष 325, महिला 58)
कांस्टेबल (दूरसंचार): 51 पद (पुरुष 44, महिला 7)
वहीं, 10 प्रतिशत पद भूतपूर्व सैनिकों (ESM) के लिए रिजर्व हैं.


आईटीबीपी के मुताबिक अगर पात्र उम्मीदवारों की अनुपलब्धता के कारण ईएसएम कैंडिडेट्स के लिए रिजर्व सीटें खाली रह जाती हैं, तो नॉन-ईएसएम कैंडिडेट्स की नियुक्तिां कर उन सीटों को भर दिया जाएगा. 


आयु सीमा
एसआई पदों के लिए आवेदकों की आयु सीमा 20 से 25 साल के बीच होनी चाहिए. 
हेड कांस्टेबल के लिए आयु सीमा 18 से 25 साल के बीच निर्धारित की गई है. 
हवलदार पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 23 साल है. आयु सीमा निर्धारित करने की कट-ऑफ डेट डिटेल नोटिफिकेशन में बताई जाएगी. 


आवेदन शुल्क
एसआई के लिए आवदकों को 200 रुपये, कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल पदों के लिए 100 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. वहीं, महिला, भूतपूर्व सैनिक, एससी और एसटी के उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं लगेगा. 


इतनी मिलेगी सैलरी
एसआई को सैलरी के तौर पर (लेवल 6) 35,400 से 1,12,400 रुपये मंथली मिलेंगे.
हेड कांस्टेबल को हर महीने (लेवल 4) 25,500 से 81,100 रुपये तक दिए जाएंगे.
कांस्टेबल को मंथली सैलरी (लेवल 3) 21,700 से 69,100 रुपये तक मिलेगी.