Scholarships For JEE Advanced Top 100 Rankers: जेईई एडवांस्ड  के टॉपर्स के लिए खुशखबरी है. जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced) में बढ़िया रैंक हासिल करने वाले स्टूडेंट्स की तो निकल पड़ी. जी हां, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर (IIT Kanpur) ऑल इंडिया टॉप 100 जेईई एडवांस्ड रैंक होल्डर्स को ब्राइट माइंड्स स्कॉलरशिप (Bright Minds Scholarship) ऑफर कर रहा है. इस स्कॉलरशिप योजना के तहत आईआईटी कानपुर स्टूडेंट्स की ट्यूशन फीस रहने समेत सभी खर्चों को कवर करेगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन स्टूडेंट्स को मिलेगी स्कॉलरशिप
आईआईटी कानपुर के मुताबिक संस्थान की ओर से ब्राइट माइंड्स स्कॉलरशिप उन सिलेक्टेड स्टूडेंट्स को दी जाएगी, जो एकेडमिक ईयर 2023-24 में बीटेक/बीएस प्रोग्राम में दाखिला लेने जा रहे हैं, जो यूजी कार्यक्रम के दौरान उनके ज्यादातर खर्चों को कवर करेगी.  


इतनी मिलेगी वार्षिक स्कॉलरशिप 
ब्राइट माइंड्स स्कॉलरशिप स्कीम के तहत चयनित पात्र स्टूडेंट्स को हर साल 3 लाख रुपये की स्कॉलरशिप राशि की पेशकश की जाएगी. छात्रों को यूजी कार्यक्रम की डिग्री पूरी होने के दौरान पूरे चार साल तक स्कॉलरशिप दी जाएगी. बशर्ते स्टूडेंट्स  8.0 का न्यूनतम संचयी प्रदर्शन सूचकांक यानी सीपीआई (Cumulative Performance Index) बनाए रखें. 


स्टूडेंट्स के सभी खर्च होंगे कवर
आईआईटी कानपुर के मुताबिक इस संस्थान में एक अंडर ग्रेजुएट स्टूडेंट्स अपने चार साल के बीटेक/बीएस प्रोग्राम के दौरान लगभग 12 लाख रुपये खर्च करता है. इस स्कॉलरशिप को उनकी ट्यूशन फीस से लेकर रहने, ट्रांसपोर्टेशन, स्टडी मटेरियल से लेकर स्वास्थ्य बीमा तक हर पहलू को ध्यान में रखकर तैयार किया है. 


जानिए कब शुरू हुई थी ये स्कॉलरशिप स्कीम
आईआईटी कानपुर ने अपने पूर्व छात्र लोकवीर कपूर की मदद से साल 2021 में पहली बार इस स्कॉलरशिप योजना की शुरुआत की थी. यह स्कॉलरशिप देने के पीछे आईआईटी कानपुर का मकसद है मेधावी छात्रों को आर्थिक बाधाओं के कारण शिक्षा और सीखने में किसी तरह ही कोई रुकावट का सामना न करना पड़े.