JEE Admit Card Link: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने आज, 26 जनवरी को पेपर 1 (बी.ई./बी.टेक) की सभी परीक्षा तारीखों के लिए जेईई मेन 2024 एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार संयुक्त प्रवेश परीक्षा मेंस 2024 बी.ई. और बी.टेक पेपर 1 के लिए उपस्थित होने वाले हैं. वह अपने जेईई मेन्स हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं. शेड्यूल के मुताबिक, बी.आर्क के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मुख्य) - 2024 सेशन 1 24 जनवरी (दूसरी शिफ्ट) को निर्धारित किया गया था और बी.प्लानिंग (पेपर 2A और पेपर 2B) और बी.ई./बी.टेक. (पेपर 1) 27, 29, 30, 31 जनवरी और 1 फरवरी 2024 को आयोजित किया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जेईई मेन्स एडमिट कार्ड 2024 को ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप बाई स्टेप गाइड का पालन कर सकते हैं. उम्मीदवारों के संदर्भ के लिए इसे डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक भी यहां दिया गया है.


How to download JEE Main 2024 Admit Card?


  • ये निर्देश आपको जेईई मेन 2024 के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में मदद करेंगे.

  • 1. सबसे पहले अपने फोन या कंप्यूटर से आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाएं.

  • 2. होमपेज पर आपको "JEE(Main) 2024 : Download Admit Card (Click Here)" लिखा हुआ लिंक दिखेगा, उस पर क्लिक करें.

  • 3. क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा. यहां आपको अपने लॉगिन डिटेल जैसे कि एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड डालकर सबमिट करना है.

  • 4. अगर सबकुछ सही है, तो आपकी जेईई मेन 2024 सेशन 1 का एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.

  • 5. अब इस एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं. ये कार्ड परीक्षा केंद्र में दिखाना ज़रूरी होता है.


उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि परीक्षा हॉल में एंट्री पाने के लिए एडमिट कार्ड एक जरूरी डॉक्यूमेंट है, इसलिए 27 जनवरी से 1 फरवरी के बीच जेईई मेन्स परीक्षा 2024 में उपस्थित होने वाले सभी लोगों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा के लिए अपने हॉल टिकट की हार्ड कॉपी ले जाएं. कोई भी उम्मीदवार जो एग्जाम सेंटर पर एडमिट कार्ड लाने में विफल रहता है, उसे संयुक्त प्रवेश परीक्षा मेंस 2024 में उपस्थित होने की अनुमति नहीं दी जा सकती है.