Haryana Election 2024: पूर्व मंत्री चौधरी निर्मल सिंह को कांग्रेस ने अंबाला शहर से टिकट दिया है. वहीं बेटी चित्रा सरवारा ने टिकट न मिलने के बाद अंबाला कैंट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.
Trending Photos
Haryana Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव में टिकट का ऐलान होने के बाद अब राजनीतिक दलों के बीच बवाल मच गया है. टिकट कटने से नाराज कुछ नेताओं से दूसरी पार्टी ज्वाइन कर ली तो वहीं कुछ निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. हरियाणा के पूर्व कद्दावर मंत्री चौधरी निर्मल सिंह ने साल 2019 में कांग्रेस छोड़ने के बाद इस साल बेटी चित्रा के साथ एक बार फिर कांग्रेस ज्वाइन कर ली. निर्मल की वापसी के बाद कांग्रेस ने उन पर भरोसा जताते हुए अंबाला शहर से उन्हें टिकट दिया है. वहीं निर्मल चौधरी की बेटी चित्रा ने निर्दलीय नामांकन भरा है, जिसके बाद कांग्रेस के कई नेता इसका विरोध कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Haryana Election 2024: टिकट कटने से नाराज कांग्रेस नेता, कोई फूट-फूटकर रोया तो किसी ने किया निर्दलीय नामांकन
पूर्व मंत्री चौधरी निर्मल सिंह की बेटी चित्रा सरवारा ने टिकट न मिलने के बाद अंबाला कैंट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है, जिसके बाद कांग्रेस नेता रहे हिम्मत सिंह ने मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने निर्दलीय नामांकन भरा है. हिम्मत सिंह ने साफ कहा कि उनकी लड़ाई परिवारवाद के खिलाफ है. ऐसा सिस्टम नही चलेगा. वे जनता के बीच जाएंगे और चुनाव में कड़ी टक्कर देंगे. हिम्मत सिंह ने कहा अंबाला शहर में विकास नही हुआ है, वो उस मुद्दे को लेकर जनता के बीच रखने का काम करेंगे.
अंबाला शहर से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक जसबीर मलोर ने भी चुनावी रण में अपनी ताल ठोक दी है. जसबीर मलोर ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अंबाला शहर से अपना नामांकन भरा. इस दौरान जसबीर मलोर ने कहा कि जब अंबाला छावनी से कांग्रेस प्रत्याशी की बेटी कांग्रेस की टिकट मिलने के बावजूद आजाद प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ सकती है तो वह आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव क्यों नहीं लड़ सकते. जसबीर मलोर ने कहा की लुटेरों के खिलाफ उनकी लड़ाई है, जिसे लेकर वह जनता के बीच जाएंगे.
आपको बता दें कि अंबाला शहर से कांग्रेस प्रत्याशी निर्मल सिंह और जसबीर मलोर के बीच हमेशा से 36 का आंकड़ा रहा है. दोनों एक-दूसरे के धुर विरोधी रहे हैं. दोनों एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ते आए हैं. साल 2019 से पहले जसबीर मलोर कांग्रेस में आ गए और अंबाला कैंट से निर्मल सिंह का टिकट कट गया. तब निर्मल सिंह ने इसका विरोध जताया और अंबाला शहर से आजाद मैदान में उतर गए थे. इस बार निर्मल सिंह को टिकट मिलने के बाद जसबीर मलोर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं.
Input- Aman kapoor
हरियाणा की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Haryana News in Hindi और पाएं Haryana latest news in hindi हर पल की जानकारी । हरियाणा की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!