JKPSC CCE 2023 Interview Schedule Out: जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग (JKPSC) की ओर से सीसीई 2023 के लिए इंटरव्यू डेट्स अनाउंस कर दी हैं. कैंडिडेट्स आज, 18 अक्टूबर से कंबाइन कॉम्पिटिटिव एग्जाम (CCE) 2023 भर्ती के लिए इंटरव्यू शेड्यूल चेक कर सकते हैं. कॉल लेटर डाउनलोड करने के लिए आपको आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट jkpsc.nic.in पर विजिट करना होगा. कॉल लेटर डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी. यहां जानिए इंटरव्यू डेंट्स...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जेकेपीएससी सीसीई 2023 इंटरव्यू डेंट्स
जेकेपीएससी सीसीई मुख्य परीक्षा 2023 में क्वालिफाई करने वाले उम्मीदवारों इंटरव्यू राउंड में शामिल हो सकेंगे. जेकेपीएससी सीसीई 2023 के लिए इंटरव्यू की शुरुआत 21 अक्टूबर से होने जा रही, जो 29 अक्टूबर तक चलेंगे. इंटरव्यू राउंड दो शिफ्टों में आयोजित किया जा रहा है. पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से और दूसरी शिफ्ट दोपहर 1 बजे से शुरू होगी.


इतने उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए क्वालिफाई
जेकेपीएससी सीसीई मुख्य परीक्षा 2023 के ऑफिशियल नोटिस के मुताबिक, जेकेपीएससी सीसीई इंटरव्यू राउंड 2023 के लिए कुल 274 उम्मीदवारों ने क्वालिफाई किया है, जिन्हें आमंत्रित किया गया है. वहीं, श्रीनगर, जम्मू में केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण द्वारा जारी निर्देशों के आधार पर 5 और कैंडिडेट्स इंटरव्यू राउंड में शामिल हो सकेंगे. 


ऑफिशियल नोटिस में लिखा गया है, "जम्मू-कश्मीर संयुक्त प्रतियोगी (मुख्य) परीक्षा, 2023 के व्यक्तित्व परीक्षण (इंटरव्यू) के लिए क्वालिफाई प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों का इंटरव्यू 21 अक्टूबर 2024 से 29 अक्टूबर 2024 तक जम्मू-कश्मीर लोक सेवा आयोग कार्यालय, सोलिना, श्रीनगर में आयोजित किया जाएगा."


नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें


जेकेपीएससी सीसीई 2023 परीक्षा
जेकेपीएससी की ओर से सीसीई मुख्य परीक्षा 2023 का आयोजन 26 मार्च से 3 अप्रैल तक किया गया था. मुख्य परीक्षा के नतीजे 9 जुलाई को जारी किए गए थे. जेकेपीएससी सीसीई 2023 मेन्स के लिए कुल 2,256 उम्मीदवारों ने क्वालिफाई किया था.