TS SSC 10th Result 2022 manabadi.co.in: तेलंगाना बोर्ड एसएससी 10वीं का रिजल्ट जारी, लिंक एक्टिवेट, यहां से डाउनलोड करें स्कोर कार्ड
Telangana Board SSC 10th Result 2022: रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bse.telangana.gov.in, tsbie.cgg.gov.in पर जाना होगा.
Telangana TS SSC 10th Result 2022: टीएस एसएससी रिजल्ट आज 30 जून, 2022 को घोषित कर दिया है. आधिकारिक वेबसाइट पर Telangana TS SSC 10th Result लिंक एक्टिवेट कर दिया गया है. इस साल का पासिंग पर्सेंटेज 90 फीसदी रहा है. इस साल कुल 5,03,579 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिए थे. जिनमें से 4,53,201 पास हुए हैं. इस साल 2,48,146 छात्राओं ने एग्जाम दिए थे जिनमें से 2,29,422 पास हुई हैं. लड़कियों का पासिंग पर्सेंटेज 92.45 फीसदी रहा है. वहीं इस साल 2,55,433 छात्रों ने 10वीं की परीक्षा दी थी जिनमें से 2,23,799 पास हुए हैं. मतलब लड़कों का पासिंग पर्सेंटेज 87.61 फीसदी रहा है. स्टूडेंट्स अपना परिणाम bse.telangana.gov.in, bseresults.telangana.gov.in समेत अन्य वेबसाइटों पर भी देख सकते हैं.
एसएससी परीक्षा परिणाम चेक करने के लिए, छात्रों को अपने हॉल टिकट नंबर के साथ बोर्ड की वेबसाइटों पर लॉगिन करना होगा. तेलंगाना एसएससी परीक्षा 23 मई से 1 जून 2022 तक राज्य भर में आयोजित की गई थी. इससे पहले, टीएसबीआईई ने आईपीई फर्स्ट और सेकेंड ईयर के परिणामों की घोषणा की थी.
TS 10th result 2022: How To Check TS SSC Results 2022 At Bse.telangana.gov.in
रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bse.telangana.gov.in, tsbie.cgg.gov.in पर जाएं.
वेबसाइट के होमपेज पर आपको TS SSC result का लिंक मिलेगा उसपर क्लिक करें.
क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुल जाएगा. यहां मांगी गईं जरूरी डिटेल्स डालकर सबमिट कर देना है.
सबमिट करते ही आपका रिजल्ट आपके सामने स्क्रीन पर होगा. अब आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं.
पिछले साल, तेलंगाना एसएससी परीक्षा में पास प्रतिशत 100 फीसदी था, सभी स्टूडेंट्स को उनके इंटरनल मार्क्स के आधार पर प्रमोट कर दिया गया था.
TS SSC 10वीं रिजल्ट 2022 का 5 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स इंतजार कर रहे हैं. बीएसई तेलंगाना ने ये परीक्षाएं 23 मई से 1 जून 2022 तक ऑफलाइन मोड में आयोजित की थीं. इन परीक्षाओं में पास होने के लिए स्टूडेंट्स को सभी सब्जेक्ट में कम से कम 35 फीसदी नंबर लाने की जरूरत है. महामारी के कारण सभी स्टूडेंट्स को प्रमोट किए जाने के बाद 2021 और 2020 में 100 फीसदी पास प्रतिशत दर्ज किया गया था. 2019 में पास प्रतिशत 92 फीसदी दर्ज किया गया था. 2018 में, कुल पास प्रतिशत सिर्फ 83.78 फीसदी था. इस साल लगभग 90 फीसदी के पास प्रतिशत की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: पुलिस कांस्टेबल भर्ती के एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड, कब है एग्जाम
रेलवे में इन कैंडिडेट्स के एग्जाम के लिए तारीखें जारी, तुरंत कर लें चेक