Board Exam Preparation Tips: बोर्ड एग्जाम में करना है हाई स्कोर, एक बार ये 9 टिप्स आजमाकर देख लो
Advertisement
trendingNow12536225

Board Exam Preparation Tips: बोर्ड एग्जाम में करना है हाई स्कोर, एक बार ये 9 टिप्स आजमाकर देख लो

Study Tips For Students: सब्जेक्ट को समझने की कोशिश करें, केवल रट्टा मारने से आप लंबे समय तक याद नहीं रख पाएंगे. खुद को मोटिवेट रखने के लिए अपनी सफलता की कल्पना करें.

Board Exam Preparation Tips: बोर्ड एग्जाम में करना है हाई स्कोर, एक बार ये 9 टिप्स आजमाकर देख लो

How to Score High in Board Exams: बोर्ड परीक्षाएं स्टूडेंट लाइफ का एक अहम पड़ाव होती हैं. ये परीक्षाएं न केवल आगे की पढ़ाई के लिए बल्कि करियर के लिए भी रास्ता खोलती हैं. ऐसे में हर छात्र चाहता है कि वह इन परीक्षाओं में अच्छा परफोर्म करे और हाई स्कोर प्राप्त करे. लेकिन हाई स्कोर पाना इतना आसान नहीं होता. इसके लिए मेहनत और सही स्ट्रेटजी की जरूरत होती है. आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप बोर्ड परीक्षाओं में हाई स्कोर प्राप्त कर सकते हैं.

9 टिप्स जो बदल सकते हैं आपका करियर

  1. टाइम टेबल बनाएं: एक पर्सनलाइज्ड टाइम टेबल बनाकर पढ़ाई करने से आप सभी सब्जेक्ट को समान महत्व दे पाएंगे और टाइम का सही इस्तेमाल कर पाएंगे.

  2. नोट्स बनाएं: अपनी पढ़ाई के दौरान जरूरी पॉइंट्स को नोट्स में लिखें. यह न केवल आपकी समझ को मजबूत बनाएगा बल्कि रिवीजन के टाइम भी बहुत हेल्प करेगा.

  3. पिछले सालों के पेपर सॉल्व करें: पिछले सालों के पेपर को हल करने से आपको परीक्षा के पैटर्न और सवाल पूछने के तरीके का पता चलता है.

  4. ग्रुप स्टडी करें: अपने दोस्तों के साथ मिलकर ग्रुप स्टडी करें. इससे आप एक-दूसरे से सवाल पूछ सकते हैं और अपनी वीकनेस को दूर कर सकते हैं.

  5. अपनी हेल्थ का ध्यान रखें: अच्छी नींद लें, बैलेंस्ड खाना खाएं और नियमित रूप से एक्सरसाइज करें. एक स्वस्थ शरीर ही स्वस्थ मन का बेस होता है.

  6. स्ट्रेस फ्री रहें: स्ट्रेस लेने से आपका फोकस भंग होता है. इसलिए, योग, ध्यान या अपनी पसंद की कोई एक्टिविट करके स्ट्रेस फ्री रहें.

  7. पॉजिटिव रहें: पॉजिटिव सोच रखें और अपने आप पर विश्वास रखें. सफलता आपके कदम चूमेगी.

  8. मॉक टेस्ट दें: मॉक टेस्ट देकर आप अपनी तैयारी का आकलन कर सकते हैं और अपनी कमजोरियों को पहचान सकते हैं.

  9. माता-पिता और टीचर्स से गाइडेंस लें: अपने माता-पिता और टीचर्स से गाइडेंस लेने में संकोच न करें. वे आपको सही रास्ते पर चलने में मदद करेंगे.

BPSC Success Story:"जब रिजल्ट आया तो सब रोने लगे, भाई की चिंता थी, वह भी अब दूर हो गई"

Drishti IAS: विकास दिव्यकीर्ति सर के दृष्टि आईएएस UPSC कोचिंग का सेंटर दिल्ली से हो रहा ट्रांसफर, अब यहां लेंगे क्लास

Trending news