BECIL: 12वीं पास कर रहे हैं सरकारी वैकेंसी का इंतजार, ये रही भर्ती डिटेल्स; फटाफट भर दें फॉर्म
BECIL Jobs: ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड में वैकेंसी निकली है. अगर आप जरूरी योग्यता रखते हैं इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया से जुड़ी तमाम डिटेल्स यहां चेक कर लें...
BECIL Recruitment 2024: लाखों युवा सरकारी नौकरी के लिए तैयारियों में जुटे हुए हैं. ऐसे में कॉम्पीटिशन और भी टफ हो गया है. हालांकि, अगर आप सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो BECIL में आपको ये मौका मिल सकता है. दरअसल, ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड में कई पदों के लिए वैकेंसी निकली हैं. अच्छी बात यह है कि इन पदों के लिए 12वीं पास से लेकर डिप्लोमा और डिग्री होल्डर्स भी अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती के माध्यम से एमटीएस, डीईओ, टेक्निकल असिस्टेंट, लैब अटेंडेंट और अटेंडेंट आदि पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.
आवेदन की आखिरी तारीख
इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 6 जून से कर दी गई है और अब इच्छुक उम्मीदवारों के पास अप्लाई करने के लिए 19 जून 2024 तक का समय है.
ऑफिशियल वेबसाइट
ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड की इस भर्ती के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट becil.com. पर जाकर जल्द से जल्द अप्लाई कर दें. वेबसाइट पर और भी डिटेल्स मिल जाएंगी.
आवेदन के लिए ये चाहिए जरूरी योग्यता
टेक्निकल असिस्टेंट ईएनटी पदों के लिए जरूरी योग्यता के तौर पर आवेदक के पास बीएससी की डिग्री होनी चाहिए.
जूनियर फिजियोथेरेपिस्ट पदों के लिए फिजियोथेरेपी में डिग्री होल्डर्स अप्लाई कर सकते हैं.
एमटीएस पदों के लिए 10वीं पास कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं.
डीईओ पदों के लिए जरूरी योग्यता के रूप में उम्मीदवार को 12वीं पास होना चाहिए.
रेडियोग्राफर पदों के लिए बीएससी ऑनर्स की डिग्री होनी चाहिए.
लैब अटेंडेंट पद के लिए 12वीं पास फॉर्म भर सकते हैं.
असिस्टेंट डाइटिशियन के पदों के लिए उम्मीदवारों के पास एमएससी की डिग्री होनी चाहिए.
फार्मासिस्ट पदों के लिए डिप्लोमा होल्डर्स अप्लाई कर सकते हैं.
आयु सीमा
आवेदन करने के लिए आयु सीमा पद के मुताबिक अलग-अलग निर्धारित की गई है. इसकी डिटेल्स आप भर्ती नोटिस में चेक कर सकते हैं.
वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 391 पद पर कैंडिडेट्स की भर्तियां की जाएंगी.
जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर- 1 पद
जूनियर फिजियोथेरेपिस्ट, लैब अटेंडेंट, एमटीएस - 3-3 पद
ऑप्थेल्मिक टेक्नीशियन – 5 पद
टेक्निकल असिस्टेंट ईएनटी, ड्राइवर, रिसर्च अस्सिटेंट, रिसर्च अस्सिटेंट - 2-2 पद
एमएलटी, फेलबॉटमिस्ट, असिस्टेंट डाइटिशियन - 8- 8 पद
पीसीसी - 7 पद
पीसीएम - 10 पद
फार्मासिस्ट 15 पद
रेडियोग्राफर - 32 पद
टेक्नोलॉजिस्ट - 37 पद
डीईओ - 100 पद
एमटीएस - 145 पद
आवेदन शुल्क
बीसीआईएल भर्ती के लिए जनरल, ओबीसी, एक्स सर्विसमैन और फीमेल कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 850 रुपये देने होंगे. वहीं, एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस और पीएच कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 531 रुपये फीस के तौर पर देने होंगे.