BOI Officer Recruitment 2024: सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी बैंक, बैंक ऑफ इंडिया ने MMGS-II में स्पेशलिस्ट सिक्योरिटी ऑफिसर के पद पर भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है. उम्मीदवार 20 मार्च से 03 अप्रैल 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. भर्ती 15 खाली पदों को भरने के लिए की जा रही है. कैंडिडेट्स पीडीएफ में डिटेल चेक कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BOI Officer Vacancy 2024



BOI Officer Eligibility Criteria


एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट या समकक्ष.
कम से कम तीन महीने के लिए कंप्यूटर कोर्स का  सर्टिफिकेट या इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी या
ग्रेजुएशन लेवल पर या उसके बाद एक सब्जेक्ट के तौर पर संबंधित पेपर जरूरी है.


एक्सपीरिएंस


कैंडिडेट को सेना/ नौसेना/ वायु सेना में मैक्सिमम पांच साल की कमीशन सर्विस वाला एक अधिकारी होना चाहिए या उम्मीदवार कम से कम 5 साल की सेवा के साथ पुलिस उपाधीक्षक के पद से नीचे का पुलिस अधिकारी नहीं होना चाहिए. या उम्मीदवार को अर्धसैनिक बलों में कम से कम पांच साल की सेवा के साथ असिस्टेंट कमांडेंट के समकक्ष रैंक का अधिकारी होना चाहिए.


आयु सीमा


आयु सीमा की बात करें तो कैंडिडेट की आयु कम से कम 25 साल होनी चाहिए. वहीं अधिकतम आयु सीमा 40 साल रखी गई है. आयु की गणना एक फरवरी 2024 से की जाएगी. 


सेलेक्शन प्रोसेस


इन पदों पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन पर्सनल इंटरव्यू और/ या ग्रुप डिस्कशन के आधार पर किया जाएगा. 


यह भी पढ़ें: OICL Recruitment 2024, 100 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, ये रहीं पूरी डिटेल


How to Apply for BOI Officer Recruitment 2024 ?


  • कैंडिडेट्स को बैंक की वेबसाइट www.bankofindia.co.in पर जाना है. 

  • अब 'करियर' पर क्लिक करना है.

  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा यहां आपको "Recruitment of Specialist Security Officers - Project No. 2023-24/2 Notice dated 01.02.2024" के लिंक पर क्लिक करना होगा. 

  • इससे एक नई विंडो खुलेगी, इस विंडो में APPLY ONLINE पर क्लिक करके अपना फॉर्म भर दें. और सबमिट कर दें.

  • नोटिफिकेशन चेक करने का डायरेक्ट लिंक ये https://bankofindia.co.in/documents/d/guest/final_notice_security_officers_-project_2023-24-2- है.


आवेदन फीस


आवेदन फीस की बात करें तो एससी एसटी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 175 रुपये की आवेदन फीस देनी होगी. वहीं जनरल और दूसरी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 850 रुपये की आवेदन फीस देनी होगी.


यह भी पढ़ें: बिहार में अकाउंटेंट और इनकम टैक्स असिस्टेंट पदों पर होगी बंपर भर्ती, नोट कर लें डेट