CRPF Head Constable Result: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने सीआरपीएफ एचसीएम फाइनल रिजल्ट 2024 घोषित कर दिया है. जो उम्मीदवार हेड कांस्टेबल मिनिस्ट्रियल (एचसीएम) के लिए भर्ती प्रक्रिया में उपस्थित हुए थे, वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in से चेक कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीआरपीएफ एचसीएम 2023 के लिए कंप्यूटर-बेस्ड टेस्ट 22 से 28 फरवरी, 2023 तक आयोजित किया गया था और रिजल्ट 15 नवंबर को घोषित किया गया था. कुल 65,819 उम्मीदवारों को चयन के अगले राउंड यानी टाइपिंग टेस्ट (स्किल टेस्ट) / फिजिकल दक्षता परीक्षा (पीईटी)/ डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (डीवी)/ डॉक्यूमेंट मेडिकल टेस्ट परीक्षा (डीएमई) के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था. 


सीबीटी एग्जाम में पास उम्मीदवारों के लिए सीआरपीएफ एचसीएम के लिए स्किल टेस्ट/ पीएसटी/ डीवी/ डीएमई और आरएमई 21 और 22 दिसंबर, 2023 को आयोजित की गई थी. सीआरपीएफ ने अब हेड कांस्टेबल (मिनिस्ट्रियल) के पदों के लिए 135 वैकेंसी भरने के लिए चयनित उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट जारी कर दी है.


सीआरपीएफ एचसीएम फाइनल रिजल्ट 2023 तक पहुंचने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं.


How to check HCM Result 2023?


  • अपना रिजल्ट चेक करने के लिए कैंडिडेट्स सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in पर जाएं.

  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको "Merit List of HC (Min) LDCE Exam 2023" का लिंक दिखाई देगा उसपर क्लिक करें. 

  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा. यह एक पीडीएफ फाइल होगी.

  • इस पीडीएफ फाइल में उन कैंडिडेट्स की लिस्ट दी गई है जिनका सिलेक्शन हुआ है. 

  • अब आप इस लिस्ट में अपना नाम और रोल नंबर चेक कर सकते हैं. 

  • अब आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं. 

  • फाइनल मेरिट लिस्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक ये https://rect.crpf.gov.in/Upload/Recruitment/Merit%20List%20of%20HC(Min)%20LDCE%20Exam-2023-474.pdf है.