UPPSC Vacancy 2024: जो उम्मीदवार इंजीनियरिंग के क्षेत्र में करियर बनाने का सपना देख रहे हैं, उनके लिए यह सुनहरा मौका है.यूपीपीएससी ने असिस्टेंट इंजीनियर पदों के लिए बंबर भर्तियां निकाली हैं. यहां देखें भर्ती से जुड़ी डिटेल्स...
Trending Photos
UPPSC AE Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स के लिए शानदार मौका दिया है. असिस्टेंट इंजीनियर (AE) के 600 से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इस बार भर्ती में बड़ा बदलाव किया गया है, जिसमें प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन भी होगा. भर्ती से जुड़ी तमाम जरूरी डिटेल्स चेक करके इच्छुक और योग्य उम्मीदवार फटाफट इन पदों के लिए आवेदन कर दें.
भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव
इस साल UPPSC AE भर्ती में पहली बार प्रारंभिक परीक्षा को शामिल किया गया है. यह परीक्षा उम्मीदवारों की प्रारंभिक छंटनी के लिए आयोजित की जाएगी. परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी लागू होगी. इसमें सफल होने वाले अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे. मेन्स के बाद इंटरव्यू लिया जाएगा और फाइनल नतीजे जारी किए जाएंगे.
आवेदन करने लास्ट डेट
कैंडिडेट्स असिस्टेंट इंजीनियर की इस वैकेंसी के लिए 17 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं.
जानें वैकेंसी डिटेल
UPPSC के इस भर्ती अभियान के तहत कुल 604 रिक्त पद भरे जाएंगे. इनमें से 582 रिक्तियां सामान्य भर्ती के लिए हैं और 22 पद विशेष भर्ती के लिए आरक्षित हैं.
शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदारों के पास इंजीनियरिंग के संबंधित स्ट्रीम में बैचलर डिग्री होनी चाहिए. एनसीसी 'बी' सर्टिफिकेट होल्डर्स या प्रादेशिक सेना में सेवा देने वालों को वरीयता दी जाएगी.
आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु 21 से 40 सालके बीच होनी चाहिए. आयु की गणना 1 जुलाई 2024 के अनुसार की जाएगी. रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को नियमों के तहत छूट मिलेगी.
आवेदन शुल्क
यूआर/ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 225 रुपये देने होंगे. वहीं, एससी/एसटी/भूतपूर्व सैनिक को 105 रुपये और विकलांग उम्मीदवारों को केवल 25 रुपये जमा करने होंगे.
उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम जैसे क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई के जरिए कर सकते हैं.
परीक्षा पैटर्न: जानें पेपर का फॉर्मेट
UPPSC AE परीक्षा में दो पेपर होंगे. हर पेपर 150 मिनट का होगा और कुल 375 अंकों का होगा. हर पेपर में 125 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे. परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होगी, जिसके तहत हर गलत जवाब पर 1 अंक काटा जाएगा. मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के अंकों के आधार पर मेरिट तैयार की जाएगी.
जानें कितनी मिलेगी सैलरी
असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन स्तर-10 के तहत 56,100 से 1,77,500 रुपये महीने तक सैलरी मिलेगी. इसके साथ ही सरकारी नौकरी के अन्य लाभ और भत्ते भी मिलेंगे.