Sarkari Naukri in Delhi: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) ने मैनेजर, डिप्टी मैनेजर, जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टें, जूनियर इंजीनियर, पीजीटी (फाइन/ आर्ट्स / पेंटिंग), क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर, पर्सनल असिस्टेंट और अन्य पदों के लिए आयोजित होने वाली भर्ती परीक्षा के लिए एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए आवेदन किया है, वे परीक्षा तारीख यहां या आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर देख सकते हैं. अलग अलग विभागों में अलग अलग पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षा का शेड्यूल घोषित कर दिया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये परीक्षाएं 2 मार्च, 10 मार्च, 16 मार्च, 18 मार्च, 23 मार्च और 31 मार्च, 2024 को हो रहीं हैं. 2 मार्च को परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक मैनेजर (सिविल) और डिप्टी मैनेजर (अकाउट्स) के लिए और दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक मैनेजर (मैकेनिकल) और मैनेजर (अकाउंट्स) के लिए होगी.


इसके अलावा, जूनियर न्यायिक सहायक की परीक्षा 3 मार्च, 2024 को तीन शिफ्ट में होगी. सुबह 8:30 बजे से 10:30 बजे तक, दोपहर 12:30 बजे से 2:30 बजे तक और शाम 4:30 बजे से 6:30 बजे तक.


आधिकारिक सूचना में कहा गया है कि "भविष्य में होने वाले कम्यूनिकेशन के लिए उम्मीदवारों को अपना ई-मेल एड्रेस/ मोबाइल नंबर अपडेट करने की सलाह दी जाती है. परीक्षा केंद्र का नाम और परीक्षा की तारीख और समय ई-एडमिट कार्ड में दिया जाएगा."


दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने कई पदों के लिए आवेदन मांगे थे, जिनमें SPA (सीनियर पीए), PA (निजी सहायक) और JJA (जूनियर न्यायिक सहायक) शामिल हैं. ये पद 01/2024 नोटिफिकेशन के तहत नोटिफाई किए गए. आवेदन करने की आखिरी तारीख 8 फरवरी 2024 थी. 


जिन उम्मीदवारों ने सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया है, वे DSSSB ऑनलाइन परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. यह परीक्षा 2 से 10, 16, 17, 18, 23, 30 और 31 मार्च 2024 के बीच अलग अलग शिफ्ट में आयोजित की जाएगी.


दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (जीएनसीटीडी) के अलग अलग विभागों में अलग अलग पोस्ट कोड के लिए ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट का संचालन करेगा.