GK Quiz On Ramayana: सनातन धर्म में पवित्र ग्रंथ रामायण का एक विशेष स्थान है. इस धार्मिक ग्रंथ का सबसे पुराना संस्करण संस्कृत भाषा में है. एक समय में भारतीय हिंदू परिवारों में घर के बड़े बुजुर्ग रोज बच्चों को रामायण का पाठ करके सुनाते थे. इसके जरिए बच्चों में हर वो संस्कार डालने के प्रयास किए जाते थे, जो आगे चलकर उसे एक बेहतर इंसान बनाए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रामायण में बताया गया है कि कैसे आप मर्यादा में रहकर भी बुराई का सर्वनाश कर सकते हैं. रामायण के माध्यम से यह बताया गया है कि बुराई चाहे कितनी ही ज्ञानवान और बलवान हो,  लेकिन फिर भी वह अच्छाई के सामने कमजोर ही रहती है और अंततः उसका हारना निश्चित होता है. यहां हम आपके लिए रामायण पर एक प्रश्नोत्तरी लेकर आए हैं, इसे हल करके आप अपना सामान्य ज्ञान बढ़ा सकते हैं. 


सवाल- किस ऋषि ने प्रभु श्रीराम को 'पंचवटी' में ठहरने की सलाह दी थी ?


(A) विश्वामित्र
(B) अगस्त्य
(C) शौनक
(D) सुतीक्ष्ण


जवाब - (B) अगस्त्य



सवाल- सम्पाति और जटायु में कितनी दूरी तक देखने की क्षमता थी ?


(A) 80 योजन
(B) 90 योजन
(C) 100 योजन
(D) 150 योजन


जवाब- (C) 100 योजन



सवाल- इनमें से कौन-सा राजा वशिष्ठ ऋषि के पुत्रों द्वारा दिए गए शाप से चांडाल बन गया था ?


(A) शंबूक
(B) गय
(C) कुशध्वज
(D) त्रिशंकु


जवाब- (D) त्रिशंकु



सवाल- किष्किन्धा का राजा और सुग्रीव का बड़ा भाई वानरराज बालि किसका पुत्र था ?


(A) अग्नि
(B) सूर्य
(C) इन्द्र
(D) वायु


जवाब- (C) इन्द्र
 


सवाल- वानरराज बालि के पिता ने उसे कौन-से दिव्याभूषण भेंट किया था ?


(A) कुंडल
(B) सुनहरा भुजबंध
(C) सुनहरे मोती
(D) सोने का हार


जवाब- (D) सोने का हार



सवाल- किस नदी के तट पर श्रीराम ने जटायु का 'अंतिम संस्कार' किया था ?


(A) कृष्णा
(B) गोदावरी
(C) कावेरी
(D) नर्मदा


जवाब- (B) गोदावरी नदी