HPSC Assistant Professor Recruitment 2024: हरियाणा सरकार ने बंपर पदों पर सरकारी नौकरियों के लिए वैकेंसी निकाली है. हरियाणा लोक सेवा आयोग की ओर असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. लंबे समय से युवा इस भर्ती का इंतजार कर रहे थे. यह वैकेंसी हरियाणा हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट की ओर से निकाली गई है. इस वैकेंसी के जरिए 2400 से ज्यादा पदों पर कैंडिडेट्स की नियुक्तियां की जाएंगी. 

 

कब से कर सकेंगे आवेदन? 

हरियाणा में असिस्टेंट प्रोफेसर की वैकेंसी के लिए 7 अगस्त 2024 से एचपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट hpsc.gov.in पर आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत कर दी जाएगी. वहीं, आवेदन फॉर्म जमा करने और ऑनलाइन एप्लीकेशन फीस भरने के लिए उम्मीदवारों को 27 अगस्त 2024 शाम 5 बजे तक का समय दिया गया है. 

 

आवेदन के लिए जरूरी शैक्षिक योग्यता

हरियाणा असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए आवेदन करने वालों कैंडिडेट्स के पास संबंधित विषय में न्यूनतम 55 प्रतिशत मार्क्स के साथ मास्टर डिग्री होना जरूरी है. इसके साथ ही आवेदकों ने 10वीं तक हिन्दी या फिर संस्कृत विषय पढ़ा हो. इतना ही नहीं आवेदक के इच्छुक कैंडिडेट्स को यूजीसी नेट/SLET/SET एग्जाम पास होना भी जरूरी है. योग्यता संबंधित डिटेल जानकारी के लिए आप भर्ती नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.

 

एज लिमिट

असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए आवेदन की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम आयु सीमा 42 साल है. रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

 

आवेदन शुल्क

जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 1,000 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. वहीं, हरियाणा रिजर्व कैटेगरी और सभी वर्ग की फीमेल कैंडिडेट्स को 250 रुपये फीस जमा करना होगा. 

 


 

इतनी मिलेगी सैलरी

हरियाणा में असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर चयनित होने वाले कैंडिडेट्स को सैलरी के तौर पर हर महीने 57,700 से 1,82,400 रुपये तक सैलरी दी जाएगी. 

 

चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया में तीन राउंड है, जिसके तहत स्क्रीनिंग टेस्ट, सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट और इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा.

 

वैकेसी डिटेल्स

यहवैकेंसी अलग-अलग विषयों के लिए है. इसके जरिए हरियाणा में असिस्टेंट प्रोफेसर के 2424 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. जानिए किस पद पर कितनी रिक्तियां हैं...

फिलॉसफी- 3 पद

म्यूजिक वोकल - 6 पद

मास कम्यूनिकेशन , म्यूजिक (इंस्ट्रूमेंटल) के 8-8 पद

 

बॉटनी - 98 पद

केमिस्ट्री, हिस्ट्री के 123- 123 पद

कॉमर्स- 153 पद

कंप्यूटर साइंस - 47 पद

डिफेंस स्टडीज - 23 पद

इकॉनोमिक्स - 43 पद

इंग्लिश - 613 पद

इनवायमेंट साइंस, फाइन आर्ट्स के  7-7 पद 

जियोग्राफी 316 पद

हिंदी - 139 पद

होम साइंस- 28 पद

गणित - 163 पद

फिजिकल एजुकेशन- 126 पद

फिजिक्स- 96 पद

पॉलिटिकल साइंस - 81 पद

साइकोलॉजी - 85 पद

पंजाबी - 24 पद

संस्कृत - 12 पद

जियोलॉजी- 91 पद

टूरिज्म -  1 पद