HSSC Group C & D Recruitment Result 2024: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने ग्रुप सी और डी भर्ती परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया का उद्देश्य पूरे हरियाणा में 24,000 पदों को भरना है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हरियाणा में नई सरकार के गठन के तुरंत बाद, मुख्यमंत्री नायब सैनी ने आज, 17 अक्टूबर को शपथ लेने से पहले भर्ती परिणाम जारी करना अपनी प्राथमिकता बना ली थी. इस त्वरित कार्रवाई से रोजगार के मुद्दों को संबोधित करने के लिए मुख्यमंत्री की प्रतिबद्धता उजागर हुई, जिससे परीक्षा के परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हजारों युवाओं को लाभ हुआ.



परीक्षा विभिन्न ग्रुप सी और डी पदों को भरने के लिए आयोजित की गई थी और परिणाम अब आधिकारिक वेबसाइट - https://hssc.gov.in/ पर ऑनलाइन देखे जा सकते हैं.


Direct Link: HSSC Group C and D Recruitment Result 2024


HSSC Group C & D Final Result 2024: जानें कैसे देखें एचएसएससी ग्रुप सी, डी फाइनल रिजल्ट 2024 


स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट: hssc.gov.in पर जाएं.


स्टेप 2: इसके बाद होमपेज पर दिए गए "HSSC ग्रुप सी और डी भर्ती परीक्षा रिजल्ट" लिंक पर क्लिक करें.


स्टेप 3: अब आप अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें.


स्टेप 4: आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.


स्टेप 5: आप अपना रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट लेकर रख लें.


यह घोषणा उम्मीदवारों के लिए राहत लेकर आई है जो अब भर्ती प्रक्रिया में अगले चरणों के साथ आगे बढ़ सकते हैं.