UPSSSC: यूपी में महिला उम्मीदवारों के लिए बंपर भर्तियां, हेल्थ वर्कर्स के 5,000 से ज्यादा पदों के लिए इस दिन शुरू होगी आवेदन
Advertisement
trendingNow12473124

UPSSSC: यूपी में महिला उम्मीदवारों के लिए बंपर भर्तियां, हेल्थ वर्कर्स के 5,000 से ज्यादा पदों के लिए इस दिन शुरू होगी आवेदन

UPSSSC Vacancy 2024: यूपीएसएसएससी ने फीमेल हेल्थ वर्कर्स के लिए बंपर वैकेंसी निकाली है. इन पदों के लिए मुख्य परीक्षा के लिए नोटिफिकेसन जारी कर दिया गया है, जिसके तहत 5 से ज्यादा रिक्तियां निकाली हैं. ये रही आवेदन से जुड़ी तमाम डिटेल... 

UPSSSC: यूपी में महिला उम्मीदवारों के लिए बंपर भर्तियां, हेल्थ वर्कर्स के 5,000 से ज्यादा पदों के लिए इस दिन शुरू होगी आवेदन

UPSSSC Health Worker Mains 2024: उत्तर प्रदेश में नौकरी की तलाश कर रहीं महिला उम्मीदवारों को अच्छी अपॉर्चुनिटी मिलने जा रही है. दरअसल, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने बंपर भर्तियां निकाली है. यूपीएसएसएससी की ओर से फीमेल हेल्थ वर्कर्स भर्ती 2024 नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. मुख्य परीक्षा के लिए जरिए 5 हजार से ज्यादा रिक्तियां भरी जाएंगी. योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in. पर जाकर परीक्षा के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. यहां देखें भर्ती से जुड़ी डिटेल्स...

महत्वपूर्ण तारीखें
यूपीएसएसएससी स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) मुख्य परीक्षा के लिए योग्य उम्मीदवार 28 अक्टूबर 2024 से आवेदन कर सकेंगे. जबकि, रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट 27 नवंबर 2024 तय की गई है. 
आवेदन शु्ल्क का भुगतान भी 27 नवंबर तक करना होगा.
वहीं, उम्मीदवार अपने एप्लीकेशन फॉर्म में 4 दिसंबर 2024 तक करेक्शन कर सकेंगे, जिसके लिए 25 रुपये का शुल्क देना होगा.

इन डिटेल्स में कर सकेंगे करेक्शन 
उम्मीदवार अपने आवदेन में कुछ डिटेल्स में हुई गड़बड़ियों में ही सुधार कर सकेंगे. इसके अलावा आवेदन में किसी अन्य जानकारी में सुधार करने की मंजूरी नहीं दी जाएगी.
आवेदन के नाम में स्पेलिंग मिस्टेक 
पिता/पति के नाम में स्पेलिंग मिस्टेक
करस्पोंडेन्स एड्रेस
पर्सनल डिटेल्स जैसे EWS और हॉरिजॉन्टल रिजर्वेशन कैटेगरी (DFF, Ex Service Man, PH, उत्कृष्ट खिलाड़ी)
कास्ट कैटेगरी (जनरल/एससी/एसटी/ओबीसी) 
जेन्डर 
आवेदन में जरूरी/प्रिफरेंशियल क्वालिफिकेशन सम्बन्धी दर्ज की गई डिटेल्स

वैकेंसी डिटेल्स
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग इस भर्ती के जरिए कुल 5,272 हेल्थ वर्कर (महिला) पदों पर नियुक्तियां करने जा रहा है है. इसमें हेल्थ वर्कर सामान्य चयन की 4,892 और विशेष चयन की 380 रिक्तियां हैं.

जरूरी योग्यता
आवेदकों के पास यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा 2023 का स्कोरकार्ड होना चाहिए. वहीं, उम्मीदवार एएनएम सर्टिफिकेट के साथ 10+2 इंटर पास हो. इसके अलावा यूपी के नर्सिंग काउंसिल में नाम रजिस्टर्ड होना चाहिए.

Trending news