IBPS RRB PO Prelims Result 2024: आईबीपीएस पीओ रिजल्ट 2024 जारी, ये रहा चेक करने का डायरेक्ट लिंक और पूरा प्रोसेस
IBPS RRB PO Prelims Result: IBPS RRB PO प्रीलिम्स 2024 परीक्षा 3 और 4 अगस्त को हुई थी और रिजल्ट 13 सितंबर को घोषित किए गए थे.
IBPS RRB PO प्रीलिम्स 2024 परीक्षा 3 और 4 अगस्त को हुई थी और रिजल्ट 13 सितंबर को घोषित किए गए थे. IBPS RRB PO स्कोर कार्ड 2024 प्रीलिम्स परीक्षा के हर सेक्शन में मिले नंबरों के बारे में डिटेल जानकारी प्रदान करता है. IBPS कैलेंडर के मुताबिक, एग्जाम का दूसरा फेज 29 सितंबर, 2024 को निर्धारित है.
आईबीपीएस आरआरबी पीओ स्कोर कार्ड 2024 कैसे करें चेक
अपना आईबीपीएस आरआरबी पीओ प्रारंभिक स्कोर कार्ड 2024 चेक करने के लिए, इन स्टेप को फॉलो करें.
सबसे पहले आधिकारिक IBPS वेबसाइट ibps.in पर जाएं.
होमपेज पर, बाईं ओर "CRP-RRB" ऑप्शन सर्च करें और उस पर क्लिक करें.
इसके बाद "Common Recruitment Process- Regional Rural Bank Phase XIII" विकल्प चुनें.
"CRP-RRBs-XIII-अधिकारी स्केल-I के लिए प्रारंभिक परीक्षा के नंबर" वाले लिंक पर क्लिक करें.
अपने एडमिट कार्ड के मुताबिक अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या रोल नंबर और पासवर्ड या जन्म तिथि (दिन/ माह/ साल फॉर्मेट में) दर्ज करें.
स्क्रीन पर दिए गए कैप्चा कोड को ध्यान से भरें.
अपना IBPS RRB PO स्कोर कार्ड 2024 देखने के लिए "लॉगिन" बटन पर क्लिक करें.
आपका IBPS RRB PO प्रीलिम्स स्कोरकार्ड, आपके सेक्शन-वाइज नंबरों समेत, स्क्रीन पर दिखाई देगा.
RRB PO प्रीलिम्स परीक्षा के हर सब्जेक्ट में अपने नंबरों का रिव्यू करें और भविष्य के संदर्भ के लिए स्कोरकार्ड डाउनलोड करें.
भविष्य में उपयोग के लिए अपने IBPS RRB ऑफिसर स्केल 1 स्कोर कार्ड 2024 का प्रिंटआउट अवश्य लें.
DM ने दो सचिव और एक वीडीओ को कर दिया ऑन द स्पाट सस्पेंड, कौन हैं IAS दुर्गा शक्ति नागपाल?
आईबीपीएस आरआरबी पीओ स्कोर कार्ड 2024 जारी होने से बैंकिंग उम्मीदवारों को अपने सेक्शन वाइज प्रदर्शन को देखने का मौका मिलता है, भले ही वे परीक्षा के अगले फेज के लिए योग्य हों या नहीं. यह जरूरी डॉक्यूमेंट उम्मीदवारों को उनकी तैयारी का आकलन करने और यह समझने की अनुमति देता है कि वे कंपटीटिव परीक्षा प्रक्रिया में कहां खड़े हैं.
कहानी कार कंपनी में काम करके IFS अफसर बनने की, 2015 से शुरू की तैयारी 2022 में मिली सक्सेस