IBPS RRB Reserve List 2024 OUT: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) और क्लर्क पदों के लिए IBPS RRB 2024 रिजर्व लिस्ट जारी कर दी गई है. यह रिजर्व लिस्ट ऑफिसर स्केल I और ऑफिस असिस्टेंट के रोल के लिए लागू होती है. जिन उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा दी थी, वे अपना रिजल्ट IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर देख सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अक्टूबर में पहले जारी की गई प्रोविजनल अलॉटमेंट रिजर्व लिस्ट कैंडिडेट्स की उपलब्धता के आधार पर, खास राज्यों के भीतर अलग अलग कैटेगरी और पदों के लिए हर रीजनल ग्रामीण बैंक (RRB) द्वारा रिपोर्ट की गई रीयल वैकेंसी के आधार पर तैयार की गई है.


आईबीपीएस आरआरबी पीओ, क्लर्क रिजर्व लिस्ट: चेक करने के स्टेप


उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से आईबीपीएस आरआरबी पीओ, क्लर्क रिजर्व लिस्ट 2024 डाउनलोड करने के लिए यहां बताए गए स्टेप का पालन कर सकते हैं.


स्टेप 1 : आधिकारिक आईबीपीएस वेबसाइट: ibps.in पर जाएं.


स्टेप 2 : होमपेज पर, IBPS RRB 2024 PO और क्लर्क के लिए रिजर्व लिस्ट के लिंक पर क्लिक करें.


स्टेप 3 : आपको एक नए पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा, जहां आपको अपना राज्य चुनने के लिए कहा जाएगा.


स्टेप 4 : IBPS RRB PO, क्लर्क रिजर्व लिस्ट स्क्रीन पर आ जाएगी.


स्टेप 5 : लिस्ट डाउनलोड करें और इसे अपने डिवाइस पर सेव करके रखें या भविष्य के संदर्भों के लिए इसका प्रिंट ले लें.


ऑप्शनल रूप से, उम्मीदवार IBPS RRB ऑफिस असिस्टेंट रिजर्व लिस्ट डाउनलोड करने के लिए यहां दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं. उम्मीदवार IBPS RRB ऑफिसर स्केल I आरक्षित लिस्ट डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे भर्ती प्रक्रिया के बारे में लेटेस्ट अपडेट प्राप्त करने के लिए IBPS की आधिकारिक साइट देखते रहें.


BPSC Success Story:"जब रिजल्ट आया तो सब रोने लगे, भाई की चिंता थी, वह भी अब दूर हो गई"


Drishti IAS: विकास दिव्यकीर्ति सर के दृष्टि आईएएस UPSC कोचिंग का सेंटर दिल्ली से हो रहा ट्रांसफर, अब यहां लेंगे क्लास