IDBI में जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के लिए निकली बंपर वैकेंसी, इन पदों के लिए आज से करें सकेंगे आवेदन
IDBI Bank Jobs 2024: आईडीबीआई ने जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के लिए वैकेंसी निकाली है. यहां पर 500 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने से पहले यहां भर्ती से जुड़ी तमाम डिटेल्स चेक कर लें.
IDBI Recruitment 2024: अगर आप बैंक में नौकरी पाने के लिए तैयारी कर रहे हैं, तो आपके पास अच्छी अपॉर्चुनिटी है. दरअसल, आईडीबीआई बैंक में बंपर वैकेंसी निकली है. इस भर्ती के लिए बैंक आज, 12 फरवरी को जूनियर असिस्टेंट मैनेजर पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत करेगा. इच्छुक उम्मीदवार बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट idbibank.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण तारीखें
आईडीबीआई बैंक में जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर आवेदन प्रक्रिया 26 फरवरी को समाप्त होगी. ऐसे में इच्छुक कैंडिडेट्स को यह सलाह दी जाती है कि जल्द से जल्द इन पदों के लिए फॉर्म भर दें.
आईडीबीआई भर्ती 2024 परीक्षा की संभावित तारीख 17 मार्च 2024 है.
जरूरी योग्यता
उम्मीदवारों को सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी यूनिवर्सिटी या कॉलेज से ग्रेजुएट होना चाहिए. केवल डिप्लोमा कोर्स करने वाले कैंडिडेट्स पात्रता मानदंड के लिए योग्य नहीं माने जाएंगे.
वैकेंसी डिटेल
आईडीबीआई की ओर से इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 500 जूनियर असिस्टेंट मैनेजर पदों पर नियुक्तियां की जा रही हैं.
आयु सीमा
इस भर्ती के तहत जूनियर असिस्टेंट मैनेजर पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 20 से 25 साल के बीच होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क
जूनियर असिस्टेंट मैनेजर पदों पर आवेदन करने वाले एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणियों के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 200 रुपये देना होगा. जबकि, अन्य सभी आवेदकों को 1,000 रुपये का भुगतान करना होगा.
ये रहा आवेदन करने का तरीका
सबसे पहले आईडीबीआई की आधिकारिक वेबसाइट idbibank.in पर जाएं.
यहां होम पेज पर करियर लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद करंट ओपनिंग्स पर क्लिक करें.
अब 'आईडीबीआई-पीजीडीबीएफ 2024-25 के लिए भर्ती' पर क्लिक करें
इसके बाद 'नए पंजीकरण के लिए यहां क्लिक करें' पर क्लिक करें.
यहां अपना नाम, कॉन्टैक्ट डिटेल और ईमेल-आईडी दर्ज करें.
अब रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं.
आवेदन प्रपत्र भरें और शुल्क का भुगतान करें
अब सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें
भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.