EIL Vacancy: इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड में भरे जाएंगे खाली सीटें, कई पदों के लिए निकली भर्ती, फौरन करें अप्लाई
Advertisement
trendingNow12521594

EIL Vacancy: इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड में भरे जाएंगे खाली सीटें, कई पदों के लिए निकली भर्ती, फौरन करें अप्लाई

EIL Jobs 2024: इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड में वैकेंसी निकली है और यहां पर कई रिक्त पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन शुरू हैं. उम्मीदवार वैंकेसी से जुड़ी तमाम डिटेल्स यहां चेक कर सकते हैं...

EIL Vacancy: इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड में भरे जाएंगे खाली सीटें, कई पदों के लिए निकली भर्ती, फौरन करें अप्लाई

EIL Recruitment 2024: ऐसे कैंडिडेट्स जो सरकारी नौकरियों की तलाश कर रहे हैं, उनके लिए अच्छी खबर है. युवाओं के पास इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड में काम करने का सुनहरा मौका है. ईआईएल(EIL) ने कई बड़ी पोस्ट के लिए वैकेंसी निकाली है. इन भर्तियों के लिए ऑफिशियल भर्ती नोटिफिकेशन भी जारी किया जा चुका है. युवाओं के लिए यह एक बेहतरीन अपॉर्चुनिटी है. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने का आसान तरीका भा यहां दिया जा रहा. इन स्टेप्स के जरिए आप आसानी से अप्लाई कर सकते हैं.

आवेदन की लास्ट डेट
इस वैकेंसी के लिए आज, 19 नवंबर से आवेदन प्रकिया की शुरुआत कर दी गई है. इच्छुक कैंडिडेट्स EIL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 2 दिसंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं.

वैकेंसी डिटेल्स
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत इंजीनियर, डिप्टी मैनेजर, मैनेजर, सीनियर मैनेजर और असिस्टेंट जनरल मैनेजर के कुल 58 पदों को भरा जाएगा. 
इंजीनियर - 6 पद
डिप्टी मैनेजर - 24 पद
मैनेजर - 24 पद
सीनियर मैनेजर - 3 पद
असिस्टेंट जनरल मैनेजर - 1 पद

जरूरी शैक्षिक योग्यता
इंजीनियर पोस्ट के लिए आवेदन के पास संबंधित क्षेत्र में बैचलर डिग्री होनी चाहिए. 
डिप्टी मैनेजर(रॉक इंजीनियरिंग) पदों के लिए बीई/बीटेक/बीएससी (इंजीनियरिंग) ग्रेजुएट आवेदन कर सकते हैं. 
मैनेजर की पोस्ट के लिए भी बीई/बीटेक/बीएससी (इंजीनियरिंग) डिग्री होल्डर्स अप्लाई करने की पात्रता रखते हैं. 
सीनियर मैनेजर और असिस्टेंट जनरल मैनेजर की पोस्ट के लिए बैचलर/मास्टर डिग्री होनी चाहिए. इस संबंध में ज्यादा जानकारी जानने के लिए कैंडिडेट्स नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं. 
 
आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदकों की आयु सीमा 32 से 36 साल के बीच होनी चाहिए. 

ऐसे होगा चयन
इन पद पर आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू राउंड के आधार पर किया जाएगा. 

जानिए ऑनलाइन अप्लाई करने का आसान तरीका
सबसे पहले EIL की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.eil.co.in पर जाएं.
अब होम पेज पर "करियर" सेक्शन में दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
अपनी पात्रता की पुष्टि करें और ऑनलाइन फॉर्म भर दें. 
मांगी गई डिटेल दर्ज करें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर दें.
तय शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें.
आगे के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट लें.

Trending news