IIT Kanpur से पढ़ाई नहीं की तो क्या हुआ, अब सरकारी नौकरी करने का है शानदार मौका, शुरू है आवेदन प्रक्रिया, ये रही डिटेल्स
IIT Kanpur Jobs: आईआईटी कानपुर में वैकेंसी निकली है. उम्मीदवार अपनी योग्यता और अनुभव के आधार पर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. यहां सरकारी नौकरी के साथ-साथ एक प्रतिष्ठित संस्थान में काम करने का मौका मिलेगा.
IIT Kanpur Recruitment 2025: ऐसे लोग जो आईआईटी कानपुर से पढ़ने का सपना पूरा नहीं कर पाए और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर ने विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली हैं. यह मौका उन लोगों के लिए खास है, जो एजुकेशन, रिसर्च, साइंस, टेक्नोलॉजी या अन्य क्षेत्रों में काम करने का सपना देख रहे हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. वैकेंसी से जुड़ी तमाम डिटेल्स आप यहां चेक कर सकते हैं...
आवेदन की मौका
इच्छुक उम्मीदवार आईआईटी कानपुर की इस भर्ती के लिए 31 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं.
क्यों ये नौकरी है खास?
IIT कानपुर में इस भर्ती के तहत इंजीनियरिंग, साइंस, टेक्नोलॉजी, कला और प्रशासनिक क्षेत्रों में कई पद उपलब्ध हैं. IIT कानपुर जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में काम करने का मौका अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है. यहां न केवल सरकारी नौकरी का स्थायित्व मिलेगा, बल्कि हाई क्वालिटी वाले माहौल में काम करने का एक्सपीरियंस भी मिलेगा. इसके साथ ही यह अपॉर्चुनिटी आपके करियर को नई ऊंचाईयों तक ले जा सकती है.
जरूरी योग्यता
इस भर्ती में आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में स्नातक, एमसीए, एमएससी, बीटेक, बीई, एमफिल, होटल मैनेजमेंट, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन या मास्टर डिग्री होनी जरूरी है.
आयु सीमा
इन पदों के लिए आयु सीमा न्यूनतम 21 साल है. जबकि, अधिकतम 57 साल निर्धारित की गई है. हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी.
आवेदन शुल्क
भर्ती प्रक्रिया के तहत ग्रुप A पदों के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 1,000 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं, ग्रुप B और C पदों के लिए यह शुल्क 700 रुपये है. एससी, एसटी और पीएच वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क में छूट दी गई है. खास बात यह है कि महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क पूरी तरह निशुल्क रखा गया है.
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
IIT कानपुर की आधिकारिक वेबसाइट iitk.ac.in पर जाएं.
रिक्रूटमेंट सेक्शन में 'Apply Online' लिंक पर क्लिक करें.
नए उपयोगकर्ता के रूप में रजिस्ट्रेशन करें.
आवेदन फॉर्म भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म को सबमिट करें.
सबमिट किए गए फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर सुरक्षित रखें.