NCERT Recruitment 2024: एनसीईआरटी में निकलीं नौकरी, आयु सीमा 50 साल तक, सैलरी 80 हजार तक
2024 NCERT Recruitment: संगठन ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन प्रोग्राम समेत एक डिटेल नोटिफिकेशन अपलोड किया है.
NCERT Recruitment: राष्ट्रीय शिक्षा अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अलग अलग प्रोजेक्ट स्टाफ पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं. असिस्टेंट एडिटर, प्रूफ़रीडर्स और डीटीपी ऑपरेटरों समेत अलग अलग पदों के लिए भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 170 पद भरे जाने हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 01 फरवरी, 2024 को स्किल टेस्ट/ स्क्रीनिंग और एप्लिकेशन फॉर्म के रजिस्ट्रेशन के लिए उपस्थित हो सकते हैं. इन पदों के लिए चयन स्किल टेस्ट/ स्क्रीनिंग के आधार पर किया जाएगा जो 01-03 फरवरी, 2024 को पूरे देश में आयोजित किया जाएगा.
आप यहां पात्रता, आयु सीमा, आवेदन और चयन प्रक्रिया, सैलरी और अन्य डिटेल समेत एनसीईआरटी भर्ती अभियान से संबंधित सभी डिटेल देख सकते हैं.
NCERT Project Staff Posts 2024
संगठन ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन प्रोग्राम समेत एक डिटेल नोटिफिकेशन अपलोड किया है. आवेदक अपने सीवी की एक कॉपी के साथ ऑरिजनल सर्टिफिकेट और उसकी सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी के साथ नोटिफिकेशन में दिए गए प्रोग्राम के मुताबिक टेस्ट और इंटरव्यू में हिस्सा ले सकते हैं.
इसके लिए इंटरव्यू 1 फरवरी 2024 को होगा.
स्किल टेस्ट/ स्क्रीनिंग टेस्ट की तारीख और समय: 02/03 फरवरी, 2024 को होगी.
NCERT Recruitment 2024 Vacancies
असिस्टेंट एडिटर, प्रूफ़रीडर्स और डीटीपी ऑपरेटरों समेत अलग अलग नॉन टेक्निकल पदों की भर्ती के लिए कुल 170 वैकेंसी की घोषणा की गई थी. वैकेंसी डिटेल यहां देखें.
असिस्टेंट एडिटर-60
प्रूफ़रीडर- 60
डीटीपी ऑपरेटर्स-50
NCERT Project Staff Posts Notification PDF
कैंडिडेट नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे घोषित 170 वैकेंसी के लिए आवेदन करने से पहले आधिकारिक विज्ञापन को ठीक से पढ़ लें. नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से आधिकारिक अधिसूचना डाउनलोड करें.
नोटिफिकेशन चेक करने का डायरेक्ट लिंक ये https://ncert.nic.in/pdf/announcement/vacancies/projectstaffvacancy/PD_AE_PR_DTP-15-01.pdf है.
आयु सीमा
असिस्टेंट एडिटर - 50 साल
प्रूफ़रीडर - 42 साल
डीटीपी ऑपरेटर्स - 45 साल
आयु सीमा में छूट की डिटेल के लिए नोटिफिकेशन लिंक देखें.
NCERT : Remuneration
असिस्टेंट एडिटर- 80,000 रुपये महीना (कंसोलिडेट)
प्रूफ़रीडर- 37,000/- रुपये महीना (कंसोलिडेट)
डीटीपी ऑपरेटर- 50,000/- रुपये महीना (कंसोलिडेट)