PNB Recruitment 2024: पंजाब नेशनल बैंक में नौकरी करने की ख्वाहिश रखने वाले कैंडिडेट्स के पास अच्छा मौका है. बैंक की ओर से नई भर्तियां निकाली हैं,जिसके लिए लंबे समय से आवेदन प्रक्रिया जारी है. इस भर्ती के जरिए साइकोलॉजिस्ट के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.  आवेदन की लास्ट डेट नजदीक है, इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बिना देर किए ऑफिशियल वेबसाइट pnbindia.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं. यहां हम आपको इस भर्ती से जुड़ी तमाम जरूरी डिटेल्स देने जा रहे हैं...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आवेदन की लास्ट डेट
पंजाब नेशनल बैंक की इस भर्ती के लिए कैंडिडेट्स 16 दिसंबर 2024 तक आवेदन फॉर्म जमा कर सकते हैं. इसके बाद आवेदन करने का मौका नहीं मिलेगा. ऐसे में इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि समय रहते इन पदों के लिए आवेदन कर दें. 


वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती के तहक एक पद सभी कर्मचारियों के लिए साइकोलॉजिस्ट टेली कंसल्टेंट और एक अन्य पद महिला साइकोलॉजिस्ट टेली कंसल्टेंट के लिए है.


जरूरी योग्यता
इन दोनों पदों के लिए मनोविज्ञान में एमए की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा मनोविज्ञान में पीएचडी/एमफिल को वरीयता दी जाएगी. इसके साथ ही आवेदकों को काउंसलिंग साइकोलॉजी में 10 साल का अनुभव होना जरूरी है. 


एज लिमिट
पीएनबी भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2025 तक 69 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.  


ऐसे होगा चयन
आवेदकों की शॉर्टलिस्टिंग के बाद पर्सनल इंटरव्यू लिया जाएगा. जरूरी योग्यता और अनुभव पात्रता पूरी करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा. फाइनल सिलेक्शन इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर होगा. शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट्स को आगे की प्रक्रिया के लिए ईमेल के जरिए इनफॉर्म किया जाएगा.


इतनी मिलेगी सैलरी
इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को मंथली सैलरी के तौर पर 1,00,000 रुपये तक दिया जाएगा.