Rajasthan Safai Karamchari Bharti 2024: राजस्थान में बंपर भर्तियां निकली है. यह भर्तियां स्थानीय स्वशासन विभाग की ओर से सफाई कर्मचारी के रिक्त पदों को भरने के लिए निकाली गई है. इन पदों के लिए लंबे समय से आवेदन प्रक्रिया शुरू है, जो जल्द ही बंद होने जा रही है. इन पदों के लिए गैर पढ़े-लिखे उम्मीदवार फॉर्म भर सकते हैं. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट lsg.urban.rajasthan.gov.in और एसएसओ पोर्टल sso.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. यहां देखें भर्ती से जुड़ी तमाम जरूरी डिटेल्स...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आवेदन करने की आखिरी तारीख
राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवार 6 नवंबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में हिस्सा ले सकते हैं.
इसके बाद 11 से 25 नवंबर 2024 तक आवेदन सुधार विंडो ओपन रहेगी. इस समयसीमा में उम्मीदवार अपने आवेदन में जरूरी बदलाव कर सकेंगे, जिसके लिए उन्हें 100 रुपये का भुगतान करना होगा.


ऐसे किया जाएगा चयन
इस भर्ती के जरिए स्थानीय स्वशासन सफाई कर्मी के कुल 23,820 रिक्त पदों को भरेगा. उम्मीदवारों का चयन लॉटरी के जरिए किया जाएगा. राजस्थान सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग द्वारा विकसित ऑनलाइन सॉफ्टवेयर के जरिए श्रेणीवार उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.


आवेदन शुल्क
आवेदकों को अपनी कैटेगरी के अनुसार शुल्क का भुगतान करना होगा.  
जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के तौर पर 600 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं, रिजर्व कैटेगरी और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 400 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा.


ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन 
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट lsg.urban.rajasthan.gov.in पर जाएं.
इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट कर दें.
आवेदन पत्र भरें और सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर दें. 
तय आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें. 
कंफर्मेशन पेज को सेव करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट निकाल लें.