Sarkari Naukri in Indian Railway: रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरआरबी टेक्नीशियन भर्ती 2024 के लिए एक शॉर्ट नोटिस जारी किया है. जो उम्मीदवार इच्छुक हैं और टेक्नीशियन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. शेड्यूल के मुताबिक, ऑनलाइन आवेदन विंडो 9 मार्च को खुलेगी और 4 अप्रैल, 2024 को बंद होगी. आरआरबी टेक्नीशियन ग्रेड 1 और ग्रेड 2 दोनों पदों के लिए कुल 9000 वैकेंसी को भरने के लिए इस भर्ती अभियान को चलाया जा रहा है.  अलग अलग टेक्निकल फील्ड में 9000 वैकेंसी के साथ, यह भर्ती प्रक्रिया सैलरी के साथ एक स्थिर सरकारी नौकरी हो सकती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

RRB Technician 2024 Recruitment: Eligibility Criteria


एजुकेशनल क्वालिफिकेशन: उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग में डिप्लोमा (किसी भी स्ट्रीम) या इसके समकक्ष पास होना चाहिए.


आयु सीमा: इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की आयु कम से कम 18 साल होनी चाहिए, वहीं अधिकतम आयु सीमा 33 साल रखी गई है. 


फिजिकल फिटनेस: कैंडिडेट रेलवे द्वारा तय किए गए फिजिकल स्टैंडर्ड के मुताबिक फिजिकली फिट होना चाहिए. 


RRB Technician Recruitment 2024: Selection Process


चयन प्रक्रिया में चार फेज शामिल हैं: सीबीटी-स्टेज I, सीबीटी-स्टेज II, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेश  और मेडिकल टेस्ट.


सीबीटी स्टेज I: यह जनरल अवेयरनेस, मैथ्स, रीजनिंग और बेसिक साइंस और इंजीनियरिंग का आकलन करने वाला एक ऑनलाइन कंप्यूटर-बेस्ड टेस्ट है.


सीबीटी स्टेज 2: इस स्टेज में 2 पार्ट होते हैं
पार्ट A: सीबीटी स्टेज I की तरह, जनरल अवेयरनेस, मैथ्स और रीजनिंग  पर फोकस करना.


पार्ट B: संबंधित ट्रेड/ डिसिप्लिन से संबंधित सब्जेक्ट-स्पेशिफिक टेक्निकल सवाल.


डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन: इस स्टेज में आवेदन प्रक्रिया के दौरान पेश किए गए डॉक्यूमेंट की ऑथेंटिसिटी वेरिफाई करना शामिल है.


मेडिकल एग्जामिनेशन: सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को नौकरी के लिए उनकी शारीरिक फिटनेस का आकलन करने के लिए एक मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा.


RRB Technician 2024 Recruitment: Salary


आरआरबी टेक्नीशियन 2024 के लिए सैलरी, शॉर्ट आरआरबी टेक्नीशियन अधिसूचना 2024 में विज्ञापित दोनों पदों के लिए यहां दी गई है. 


टेक्नीशियन ग्रेड 1 सिंगल -  29200 रुपये महीना
टेक्नीशियन ग्रेड 3 - 19900 रुपये महीना


आरआरबी टेक्नीशियन वैकेंसी 2024 से संबंधित ज्यादा जानकारी और डिटेल के लिए, कैंडिडेट्स को भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट देखते रहने की सलाह दी जाती है.