UP Higher Judicial Service Recruitment 2024: इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर उत्तर प्रदेश उच्च न्यायिक सेवा परीक्षा नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. भर्ती अभियान के तहत, इलाहाबाद उच्च न्यायालय डायरेक्ट भर्ती के आधार पर 83 एडवोकेट पदों पर भर्ती कर रहा है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 30 अप्रैल 2024 तक या उससे पहले इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन पदों पर चयन प्रारंभिक परीक्षा में कैंडिडेट्स के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा. प्राधिकरण उचित समय पर प्रारंभिक परीक्षा की तारीख के बारे में जानकारी देगा. आप यहां उत्तर प्रदेश उच्चतर न्यायिक सेवा भर्ती अभियान के बारे में पात्रता, आयु सीमा, आवेदन और चयन प्रक्रिया, सैलरी और अन्य डिटेल चेक कर सकते हैं.


Uttar Pradesh HJS 2024 Notification PDF
आवेदन प्रक्रिया, आवेदन पत्र, सिलेबस, फीस जमा करने का तरीका और अन्य सभी डिटेल निर्देश आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से आधिकारिक नोटिफिकेशन डाउनलोड करें.


नोटिफिकेशन चेक करने का डाउनलोड लिंक ये https://www.allahabadhighcourt.in/event/event_18029_14-03-2024.pdf है. 


What is Uttar Pradesh HJS 2024 Eligibility?
पात्रता मानदंड और आयु सीमा संबंधित जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई है. इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार डिटेल जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
शैक्षिक योग्यता: पदों के लिए शैक्षिक योग्यता के डिटेल के लिए नोटिफिकेशन देखें.


Uttar Pradesh HJS 2024 Age Limit (As on 01st January 2024)
उम्मीदवार की आयु सीमा कम से कम 35 साल होनी चाहिए और 45 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. आयु में छूट की डिटेल जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.


Uttar Pradesh Higher Judicial Service Salary 2024
इन पदों पर सेलेक्ट होने वाले कैंडिडे्टस को 144840-194660 रुपये तक सैलरी मिलेगी.


Steps to apply for Uttar Pradesh HJS 2024
आवेदन प्रक्रिया के साथ-साथ आवेदन पत्र तक पहुंचने का डायरेक्ट लिंक इलाहाबाद उच्च न्यायालय की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. आप नीचे दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन कर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.


  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट allahabadhighcourt.in पर जाएं. 

  • होमपेज पर उत्तर प्रदेश उच्चतर न्यायिक सेवा भर्ती 2024 लिंक पर क्लिक करें.

  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा. इस पेज पर मांगी गई डिटेल भरें. 

  • डिटेल भरने के बाद अपना फॉर्म सबमिट कर दें. 

  • इसके साथ ही अपने भरे हुए फॉर्म का प्रिंट आउट भी निकाल लें. 

  • आवेदन फॉर्म की हार्ड कॉपी 07 मई 2024 तक या उससे पहले नोटिफिकेशन में दिए गए पते पर जमा करें.