Constable Bharti 2024: मेघालय पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही बंद होने जा रही है. अगर आपने अब तक इस वैकेंसी के लिए अप्लाई नहीं किया तो फौरन कर दें, वरना सरकारी नौकरी का मौका आपके हाथ से निकल जाएगा.
Trending Photos
Meghalaya Police Constable Recruitment 2024: मेघालय में पुलिस विभाग में वैकेंसी निकली है. अगर आपने अब तक यहां कॉन्स्टेबल भर्ती 2024 कि लिए फॉर्म नहीं किया है तो फौरन अप्लाई कर दें, क्योंकि यह भर्ती प्रक्रिया जल्दी ही क्लोज कर दी जाएगी. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार मेघालय पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2024 के लिए ऑफिशियल वेबसाइट megpolice.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन की लास्ट डेट
इन विभिन्न कॉस्टेबलों और अन्य पदों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरुआत 1 अप्रैल 2024 से कर दी गई थी. उम्मीदवार मेघालय पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2024 के लिए 31 मई 2024 तक आवेदन कर सकते हैं.
इतने पदों पर होनी हैं भर्तियां
केंद्रीय भर्ती बोर्ड, मेघालय भर्ती बोर्ड ने सशस्त्र शाखा कॉन्स्टेबल/बटालियन कॉन्स्टेबल/एमपीआरओ जीडी/कॉन्स्टेबल अप्रेंटिस और एमपीआरओ ऑपरेटर सहित 2968 विभिन्न पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि पदों की पात्रता, शैक्षणिक योग्यता आदि डिटेल्स के लिए नोटिफिकेशन जरूर चेक कर लें. उम्मीदवार नोटफिकेशन में दिए गए दिशानिर्देशों को फॉलो करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
आवेदन के लिए जरूरी शैक्षणिक योग्यता
अभ्यर्थी जिस पद के लिए आवेदन कर रहे हैं उसके अनुसार उनके पास पात्रता होनी चाहिए.
यूबी सब इंस्पेक्टर पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए.
फायरमैन (पुरुष)/ड्राइवर फायरमैन (पुरुष)/फायरमैन मैकेनिक/मैकेनिक/एमपीआरओ ऑपरेटर सिग्नल/बीएन ऑपरेटर के लिए 12वीं पास होना चाहिए
सशस्त्र शाखा कॉन्स्टेबल/बटालियन कॉन्स्टेबल/एमपीआरओ जीडी/कॉन्स्टेबल अप्रेंटिस के लिए 9वीं पास आवेदन कर सकते हैं.
ड्राइवर कॉन्स्टेबल पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 9वीं पास होना चाहिए.
ऐसे करें आवेदन
आप इन स्टेप्स को फॉलो करके मेघालय पुलिस कॉन्स्टेबल 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
सबसे पहले मेघालय पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट megpolice.gov.in पर जाएं.
इसके बाद ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
अब अपना आवेदन पत्र भरें.
स्कैन किए गए दस्तावेज अपलोड करें.
आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आवेदन पत्र जमा करें.